नहीं देखी होगी ऐसी आनोखी शादी… ट्रैफिक पुलिस ने निभाई दुल्हन पक्ष की सारी जिम्मेदारी, तो बराती बनकर पहुंचे पत्रकार
रणधीर परमार, छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अनोखी शादी देखने को मिली है. जहां पर बाराती पत्रकार बने. जबकि दुल्हन पक्ष की सारी जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस ने निभाई. अब इस शादी के चर्चाएं खूब हो रही है, क्योकि दूल्हा-दुल्हन पक्ष शादी करने के लिए सक्षम नहीं थे.
दरअसल, दुल्हन कृष्णा अहिरवार कि मां पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस के पास मदद के रूप में एक बोरी अनाज मांगने गई थी. ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत ने उनकी स्थिति को देखते हुए पूरी शादी करने का जिम्मा लिया. ट्रैफिक पुलिस के सभी कर्मियों की मदद से आज यह शादी संपन्न कराई. खास बात यह है कि शादी में ट्रैफिक पुलिस के सभी कर्मियों ने अपनी वेतन से 5 से 10 हजार हुए आर्थिक सहयोग दिया है.
इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस ने पूरा खर्चा उठाते हुए घर गृहस्ती का भी सारा सामान भेंट किया है. बात बारात कि करें तो डीजे की धुन पर छतरपुर में तमाम पत्रकार ठुमके लगाते पहुंचे. बारातियों का स्वागत करने के लिए ट्रैफिक पुलिस हाथों में माला लेकर खड़ी हुई थी. बारात का स्वागत कर शादी की सभी रस्में पूरी की गई. जयमाला के दौरान एसपी अगम जैन के अलावा ट्रैफिक पुलिस और कई थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे. अपनी शादी में इतने पुलिस अधिकारियों को देखकर दूल्हा-दुल्हन की खुशी दोगुनी हो गई.
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी गौरव की बात है कि जिस शादी के लिए हम लोग पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पा रहे थे, उस शादी में पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी ने आकर हमारा मान बढ़ाया और शादी का सारा इंतजाम किया है. इस अनोखी शादी को आयोजित करते वाले पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरीके की शादी करके हम यही संदेश देना चाहते हैं कि पुलिस का काम इस तरीके की सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और जरूरतमंदों की हर जरूरतों को पूरा करना है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m