GWALIOR MELA – कुश्ती दंगल की नई तारीख घोषित, महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में आयोजित होगी
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में 19 से 25 जनवरी तक कुश्ती (दंगल) का आयोजन किया जा रहा है। दंगल महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित होगा। यह प्रतियोगिता जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय आयोजित होगी। मेले में दंगल दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के मध्य आयोजित होंगे।
जिला, संभाग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी
मेला सचिव श्री टी आर रावत ने बताया कि जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 19 व 20 जनवरी को होगा। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 21 व 22 जनवरी को एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 जनवरी के मध्य आयोजित किया जायेगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से आयोजित इस प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ प्रदेश भर के पहलवान अपनी कुश्ती का प्रदर्शन करेंगे।
ग्वालियर मेला फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का रिजल्ट
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इस क्रम में प्रयास बाल महोत्सव 2025 के तहत गोल्डन यूथ एंड कल्चर सोसायटी के सहयोग से फैंसी ड्रेस एवं फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण 19 जनवरी को मेले रंग मंच पर सुबह 10 बजे किए जाएंगे।
इन प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे हैं –
फैंसी ड्रेस सब जूनियर( अंडर 5 )
प्रथम:- धैर्य गर्ग
प्रथम:- धानी
द्वितीय:- उर्वशी
द्वितीय:- रव्या
तृतीय:- जाह्नवी
फैंसी ड्रेस जूनियर( 5 + )
प्रथम:- विहान
द्वितीय:- हार्दिक
द्वितीय:- प्रियांशी परिहार
तृतीय: काव्या
सांत्वाना:- navya
फैशन शो
प्रथम:- अक्षिता
द्वितीय:- स्तुति
तृतीय:-अनमोल
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।