‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान पर घमासान: PCC चीफ ने X पर फोटो किए पोस्ट, बीजेपी ने फिर लगाया अंबेडकर के अपमान का आरोप
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान पर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट किए फोटो पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी ने बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। जीतू पटवारी ने X पर लिखा- आज ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान के तहत कन्नौद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं से महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। साथ ही, महू में आगामी 27 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया।
गांधी परिवार और उसके चाटुकार
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर निशाना साधा है। उन्होंने X पर लिखा- कांग्रेस का ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ है छलावा, अभियान में सिर्फ गांधी परिवार और चरणवंदनकारों का दिखावा! पग-पग पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वाली कांग्रेस का एक और उदाहरण पेश कर रहे हैं @jitupatwari कांग्रेस केअभियान में न तो बापू दिख रहे हैं, न भीम नजर आ रहे हैं और न ही संविधान की किताब दिख रही है। कुछ नजर आ रहा है तो सिर्फ गांधी परिवार और उसके चाटुकार। लुटी-पिटी मुद्दाविहीन कांग्रेस बापू और बाबा साहेब का इस्तेमाल और अपमान कर सिर्फ अपनी बची-खुची साख बचाने की कोशिश कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m