Makar Sankranti 2025: महापौर ने बच्चों को दिया संदेश- गैजेट से रहे दूर और आउटडोर गेम ज्यादा खेलें
हेमंत शर्मा, इंदौर। मकर संक्रांति के पर्व पर इंदौर में अलग-अलग स्थान पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। विधायक अपने-अपने क्षेत्र में और सांसद, महापौर, पार्षद मैदान में आउटडोर गेमिंग खेलते नजर आए। उनका साफ तौर पर संदेश है कि बच्चे गैजेट से दूर रहे और आउटडोर गेमिंग ज्यादा से ज्यादा खेलें। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर के नेहरू स्टेडियम में अधिकारियों और बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आए।
अंबेडकर- शाह मामलाः बयान सोशल मीडिया पर वायरल करने पर कांग्रेस नेताओं और X को भेजा नोटिस
पहले महापौर ने गिल्ली डंडा खेला और इसके बाद बच्चों के साथ फुटबॉल के पीछे भी दौड़ लगाई। इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेंद्र हडिया भी 70 वर्ष की उम्र में फुटबॉल के पीछे तेजी से दौड़ते हुए नजर आए और काफी अच्छा प्रदर्शन किया। महेंद्र हडिया ने lalluram.com से बातचीत में कहा कि बच्चों को आउटडोर गेमिंग ज्यादा खेलना चाहिए इससे बच्चों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छी बनी रहती है। ऑनलाइन गेम से बच्चों को दूरी बनाना चाहिए इसके लिए माता-पिता को भी ज्यादातर ध्यान देना चाहिए। मकर संक्रांति पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर बच्चे और महिलाओं के साथ नेता मकर संक्रांति मैदान में मनाते हुए नजर आए।
कार में 52 किलो सोना और नकदी मामलाः तीन जांच एजेंसियों का मोस्ट वांटेड सौरभ शर्मा कर सकता है सरेंडर
MP में बदमाशों के हौसले बुलंदः टक्कर के बाद कार सवार युवकों ने ट्रक चालक के कनपटी पर तान दी पिस्टल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m