MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने जारी की लाडली बहना योजना की 20वीं किश्त, 11 गांव के बदले नाम, PMO ने मांगी पार्षद विवाद की रिपोर्ट, जेल में कैदी ने लगाई फांसी, 2 लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 12 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सीएम डॉ मोहन जाएंगे जापान

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव यूके और जर्मनी के बाद अब जापान के दौरे पर रहेंगे। वे 27 जनवरी को तीसरी विदेश यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री जापानी तकनीक को मध्य प्रदेश की जमीन पर उतरने के लिए जापान में चार दिन तक अलग-अलग शहरों में रहेंगे। उद्योगपतियों को 24 व 25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- ‘कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे हैं…’, MLA की मांग पर CM डॉ. मोहन ने 11 गांव के बदल दिए नाम, बोले- जब मोहम्मदपुर में मोहम्मद ही नहीं तो…

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने एक बड़ा फैसला लिया है। डीएवीवी ने अपने सभी आधिकारिक दस्तावेजों से ‘इंडिया’ शब्द हटाने का निर्णय किया है। अब सभी डिग्रियों, अंकसूचियों और अन्य प्रमाणपत्रों में ‘भारत’ लिखा जाएगा। यह प्रस्ताव विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में पारित किया गया। पढ़ें पूरी खबर

जेल में कैदी ने लगाई फांसी

मध्यप्रदेश के बैतूल जिला जेल में कैदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर से जेल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवा कर पीएम के लिए भिजवाया। सूचना पर जिया न्यायालय के जज भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पढ़ें पूरी खबर

स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने युवाओं के सपनों को साकार करने का संकल्प के साथ युवाओं से संवाद भी किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य और संवाद समर्थ समृद्धि बढ़ेगा युवा बढ़ेगा मध्य प्रदेश हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ डिग्री से काम नहीं चलेगा, हम उसको आत्मनिर्भर भी बनाएंगे। सबको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती, युवाओं को इसलिए स्वालंबी बनाने का लक्ष्य है। पढ़ें पूरी खबर

2 लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रदेश में युवाओं के कल्याण के लिए युवा शक्ति मिशन योजना प्रारंभ की गई है. हमारा संकल्प है, जब तक युवा को काम नहीं तब तक हमें आराम नहीं. हम युवाओं को सम्मानपूर्वक रोजगार देने के साथ ही स्वावलंबी और सामर्थ्यशाली बनाना चाहते हैं. प्रदेश में 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही निजी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में रोजगार सृजन हो रहा है. प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, महानगरों में रोड-शो, खनन कॉन्क्लेव ओर यूके-जर्मन के माध्यम से चार लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. आगामी 16 तारीख को शहडोल में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव होगा. पढ़ें पूरी खबर

1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को मिला खुशियों का तोहफा

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले की तहसील कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553.49 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की. साथ ही 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में 335 करोड़ रुपये और 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि अंतरित की. सीएम ने 10 करोड़ 11 लाख राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया. कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए. पढ़ें पूरी खबर

छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मृतिका किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा की मां उससे मिलने आई थी। तभी उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

PMO ने मांगी पार्षद विवाद की रिपोर्ट

शहर में बीजेपी पार्षद कलेश कालरा के घर पर हुए हमले के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआईटी के गठन के बाद पुलिस ने निष्कासित पार्षद जीतू यादव के गुर्गों के ठिकानों पर दबिश दी है। इस मामले में अब तक 29 बदमाशों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 8 को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिन पहले जीतू के समर्थकों ने बीजेपी पार्षद कलेश कालरा के घर हमला किया था। इस दौरान उनके नाबालिग बेटे को निर्वस्त्र कर दिया गया। इस घटना ने पूरे शहर में आक्रोश फैला दिया और राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी। पढ़ें पूरी खबर

UP का आरोपी नहीं मिला तो भाई की आधे घंटे तक पिटाई

आरोपी को पकड़ने उत्तरप्रदेश गई एमपी पुलिस का अजब-गजब कारनामा सामने आया है। आरोपी नहीं मिला तो उसके भाई को हिरासत में लेकर आधे घंटे तक जमकर पिटाई की। पिटाई से गंभीर युवक को पुलिस खुद लेकर अस्पताल पहुंची और घटना को छिपाने पांच अस्पताल भी बदले। अस्पताल में बताया छत से गिरने से चोटिल हुआ है। पीड़ित परिवार ने इटावा कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में बना नया रिकॉर्ड

 मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने 3D रंगोली का शुभारंभ किया। इसके साथ ही राजधानी भोपाल के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ। यह विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाई गई। जिसमें सबसे पहले स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर बनाई गई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र और उनके बगल में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का चित्र बनाया गया हैं। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *