Ladli Behna Yojana: 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को मिला खुशियों का तोहफा, CM डॉ. मोहन ने जारी किए इतने करोड़ रुपए
भोपाल. Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले की तहसील कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553.49 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की. साथ ही 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में 335 करोड़ रुपये और 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि अंतरित की. सीएम ने 10 करोड़ 11 लाख राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया. कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के हित के लिए कार्य कर रही है. प्रदेश में महिला, युवा, गरीब और किसानों के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है. आज से 125 वर्ष पहले जब हमारा भारत गुलाम था और निराशा में डूबा हुआ था, तब स्वामी विवेकानंद ने उस निराशा को दूर करते हुए सब में उत्साह भरा और कहा था कि 21वीं शताब्दी भारत और सनातन संस्कृति की होगी. उनका यह कथन आज पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में सत्य सिद्ध हो रहा है. आज विश्व में भारत का दौर चल रहा है. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हम सभी संकल्प लें कि भारत के साथ मध्य प्रदेश के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे. सबके साथ से देश की तरक्की और सब का विकास होगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m