10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
राहुल परमार, देवास। मोबाइल बच्चों के लिए कितना घातक है, इसका जीता जागता उदाहरण देवास जिले के ग्राम सीवनपानी में देखने को मिला है. जहां एक 15 वर्षीय किशोर ने पहले तो यूट्यूब से बारूद से चलने वाली पटाखे की बंदूक बनाना सीखा. पटाखे की बंदूक ने कैसे इस बच्चे की जान ले ली यह हैरान कर देने वाला खुलासा पोस्टमार्टम के दौरान हुआ.
दरअसल, 15 साल का विजय बस इतना कसूर था कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखी. जिसमें पटाखे वाली बंदूक बनाने की तरकीब दिखाई जा रही थी. बस वह वीडियो देखता गया और वीडियो के हिसाब से बंदूक को बनाने लगा. पहले उसने एक लकड़ी के ऊपर एल्युमिनियम के पाइप को बांधा. इसके बाद उसने सुतली बम के बारूद को निकाल कर उस एल्युमिनियम के पाइप में आगे के साइड में भर दिया. उसके बाद एल्युमिनियम के पाइप में पीछे की तरफ एक 10 का सिक्का फंसा दिया और बारूद में आग लगा दी.
इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप, शादी का झांसा देकर रेप, फिर मौत के घाट उतारने की धमकी, जानिए ‘LOVE’ में धोखे की पूरी स्टोरी…
बस यही मौत की वजह बन गई. जैसे ही बारूद फटा प्रेशर से सिक्का विजय के गले में घुस गया और खून बहने लगा. परिजनों और आसपास के लोगों को कुछ समझ नहीं आया की कैसे गर्दन से खून बर रहा है. आखिर में उसे अस्पताल ले लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. विजय की मौत की पहेली बनी हुई थी कि आखिरकार गले में से खून निकला और अचानक कैसे मौत हो गई. यह बात किसी को गले नहीं उतर रही थी कि अचानक उसकी खेलते-खेलते कैसे मौत हो गई.
मौत की पहली उस समय उजागर हुई, जब इसका पोस्टमार्टम किया गया. पीएम में साफ हुआ कि 10 का सिक्का था वह गले में फंस कर रह गया था. गले का एक्सरे भी करवाया. जिससे और भी स्पष्ट रूप से मौत का कारण उजागर हुआ. यह कहना उचित होगा कि कि सोशल मीडिया जितना ज्ञान का मंच है, उतना ही खतरनाक भी है. आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं. फिर भी हम बच्चों को मोबाइल देकर अपने आप को निश्चित महसूस करते हैं. बल्कि पेरेंट्स को बच्चों को मोबाइल देते समय सावधानी भी रखना जरूरी है. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m