MP ROAD ACCIDENT: मैहर में सरकारी टीचर की कार ने युवती को रौंदा, भिंड में ट्रॉली पलटने से महिला-बच्चे समेत 20 घायल, बैतूल में मासूम को टक्कर मारकर ड्राइवर फरार
MP ROAD ACCIDENT: मध्य प्रदेश में तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा हुआ है। मैहर में सरकारी टीचर की कार ने युवती को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। भिंड में ट्रॉली पलटने से महिला-बच्चे समेत 20 घायल हो गए। सभी तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बैतूल में मासूम को टक्कर मारकर कार चालक फरार हो गया।
मैहर में सरकारी टीचर की कार ने युवती को रौंदा, मौके पर मौत
तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक शिक्षक की कार की टक्कर से एक युवती की मौत हो गई। मृतिका नाली निर्माण का काम कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामला नादन देहात थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मैहर के सिलौटी गांव में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि सरकारी टीचर को कार चलाना नहीं आता था। हाल ही में उसने नई गाड़ी ली थी, जिसे वह चला रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और युवती को ठोकर मारने के बाद निर्माणाधीन नाले में घुस गई। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
लोगों ने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है।
भिंड में ट्रॉली पलटने से महिला-बच्चे समेत 20 घायल, तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। लहार अनुभाग के दबोह में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां 1 ट्रैक्टर में लगी 2 ट्राली पलटने से 20 लोग घायल हो गए। इस दौरान एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मामला दबोह थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, सभी घायल तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लहार से पीपरी जा रहे थे। इसी दौरान दबोह में एक ट्रेक्टर मे दो ट्राली लगी हुई थी जो अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में ज्यादातर महिला और बच्चे शामिल थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद कई घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहीं, कुछ का उपचार दबोह अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि एक ट्रैक्टर पर 2 ट्रॉली ले जाने पर प्रशासन ने रोक लगाई है। लेकिन इसके बावजूद रोक नहीं लगाई जा सकीय। अब देखना होगा कि इस घटना के बाद क्या कार्रवाई की जाएगी।
बैतूल में मासूम को टक्कर मारकर कार चालक फरार, सीसीटीवी आया सामने
अमित पवार, बैतूल। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड में साइकिल से चला रहे मासूम को कार ने टक्कर मार दी। बच्चा अपने घर के सामने सड़क पर खड़ा हुआ था। तभी एक कार चालक रिवर्स लेकर लेफ्ट साइड से निकलने के लिए उसके हटने का इंतजार करता रहा। लेकिन मासूम हट नहीं पाया तो आरोपी उसे कुचलते हुए आगे निकल गया। इस घटना का दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बच्चे की सायकल के पहिये भी उस कार में फंस जाती है, लेकिन बेरहम ड्राइवर गाड़ी भगाता हुआ वहां से निकल गया। सीसीटीवी में मासूम उठते हुए दिखाई दे रहा है। लेकिन वो फिर उसी जगह गिर पड़ता है। इस घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए। थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई।परिजन की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m