मतदान खत्म होने से पहले कर्मचारियों को मिला भुगतान, खाते में ट्रांसफर हुए 14 लाख 33 हजार 700 रुपए
मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा उपचुनाव (Budhni Assembly by-poll) में 1476 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस उप चुनाव की सबसे खास बात यह रही कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान मतदान खत्म होने के पहले ही कर दिया गया। वोटिंग कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में 14 लाख 33 हजार 700 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी गई।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह ने बताया कि समय से पहले ही मानदेय भुगतान की कार्रवाई कर ली गई थी। जिससे मतदान खत्म होने के पहले ही मतदान कर्मियों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी गई। इसके लिए कई मतदान कर्मियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह और जिला प्रशासन को धन्यवाद किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m