MP TOP NEWS TODAY: उपचुनाव में बंपर वोटिंग, जयवर्धन सिंह को HC से बड़ी राहत, चुनाव ड्यूटी में तैनात BLO की मौत, बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने में नंबर-1 एमपी, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 13 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
एमपी में बंपर वोटिंग
मध्य प्रदेश में आज दो सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान बुधनी और विजयपुर के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। शाम 6 बजे तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने परिवार संग किया मतदान, उपचुनाव को लेकर कही ये बात, कार्तिकेय ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इसे भी पढ़ें- पीसीसी चीफ को पुलिस ने श्योपुर में प्रवेश करने से रोका, पटवारी ने बॉर्डर पर डाला डेरा, लोगों से की ये अपील
भोपाल मंडल से गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनें 20 नवंबर तक रहेंगी रद्द
ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर सामने आई है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत करकेली स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जायेगा। इस कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनें 20 नवंबर तक रद्द रहेगीं। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रहीं फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। पढ़ें पूरी खबर
9 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर किया टॉर्चर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां एक युवती को डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 6 लाख रुपय ट्रांसफर करा कर ठगी कर ली गई। युवती के नाम से पार्सल बुक होने और उससे ड्रग्स भेजने की धमकी देकर युवती को झांसे में लिया गया और फिर डिजिटल अरेस्ट कर के रखा। उसके खातों की गोपनीय जानकारियां ले ली गई। जिसके बाद में जब युवती को समझ में आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
MP के मसालों के दीवाने हुए लोग
मध्य प्रदेश ने मसाला फसलों के उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वर्ष 2023-24 में राज्य के किसानों ने 8 लाख 32 हजार 419 हेक्टेयर में मसाला फसलों की खेती कर कुल 54 लाख मीट्रिक टन से अधिक उत्पादन किया है। इस उपलब्धि में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की अहम भूमिका रही, जिसने किसानों को पारंपरिक फसलों के साथ मसाला फसलों की ओर प्रेरित किया। इसके परिणाम स्वरूप गत वर्ष प्रदेश में 13 हजार 110 हेक्टेयर उद्यानिकी फसलों का विस्तार कर 42,730 किसानों को 44 करोड़ 85 लाख रूपये का अनुदान भी दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह को HC से बड़ी राहत
मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आपराधिक प्रकरण में आरोपी बनाए जाने की मांग संबंधी याचिका निरस्त कर दी गई है। गुना निवासी शख्स ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे के खिलाफ याचिका दायर की थी। पढ़ें पूरी खबर
एमपी के नाम एक और रिकॉर्ड
वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य है। अब तक 2 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान ऐप से हितग्राही खुद भी पंजीयन कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
चुनाव ड्यूटी में तैनात BLO की हार्ट अटैक से मौत
मध्य प्रदेश में आज बुधवार को दो सीटों बुधनी और विजयपुर पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। जिसे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह और जोश देखने को मिला। वहीं इस दौरान बुधनी से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां चुनाव ड्यूटी में लगे एक बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
एमवाय अस्पताल में डॉक्टर्स के साथ मारपीट
मध्य प्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टरों और गार्ड के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस घटना में 3 डॉक्टर और 2 सुरक्षा गार्ड घायल हो गए है। घटना मंगलवार देर रात की है। इधर इस घटना के बाद डॉक्टरों में भारी आक्रोश है, उन्होंने अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड्स की कमी की वजह से हमला होने का आरोप लगा रहे है। पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में बन रही हाईटेक गौशाला
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर भोपाल के सुखी सेवनिया क्षेत्र के बरखेड़ी अब्दुल्ला में अत्याधुनिक गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसमें में 10 हजार गायों को रखने की क्षमता होगी। बुधवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्थल का निरीक्षण करते हुए इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण की गति तेज करने के निर्देश दिए है। पढ़ें पूरी खबर
‘श्री राम’ कॉलेज में रेप का मामला
मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के श्री राम इंजीनियरिग कॉलेज में दो छात्राओं से रेप का मामला सामने आया था। लगातार इन घटनाओं के बाद आज एमपी स्टूडेंट यूनियन ने मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवक दिनदहाड़े हिंदू लड़कियों का बलात्कार कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन जूं नहीं रेंग रहा है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में बेटियों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेंगे। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m