धार में बन रहा ‘पीएम मित्र पार्क’: संभागायुक्त दीपक सिंह ने लिया जायजा, तय समय में काम खत्म करने के दिए निर्देश
रेणु अग्रवाल, धार। संभागायुक्त दीपक सिंह ने धार जिले के भैंसोला में करीब 2177 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे पीएम मित्र पार्क के प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने तय समय सीमा में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. इसके अलावा दीपक सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के 5एफ विजन (फार्म टू, फाइबर टू, फैक्ट्री टू, फैशन टू, फॉरेन) को साकार करने के लिए पीएम मित्रा पार्क को विकसित किया जा रहा है. केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने देश के सात राज्य में सात पीएम मित्रा पार्क स्वीकृत किए हैं. इनमें मध्य प्रदेश में भी एक पीएम मित्रा पार्क शामिल हैं. इसमें कपास से धागा, धागे से वस्त्र निर्माण और तैयार वस्त्र की आयात और निर्यात का कार्य एक स्थान पर होगा.
मध्य प्रदेश में पीएम मित्र पार्क इंदौर संभाग के धार जिले में बदनावर के पास स्थित भैंसोला में लगभग 2177 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है. इस स्थान का पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क के लिए सर्वाधिक अनुकूल मानते हुए इसका चयनित किया गया है. पार्क की भूमि एमपीआईडीसी के आधिपत्य में है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 1670 करोड़ रुपये है. इस पार्क के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 2 चरण में 500 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करेंगी.
पार्क में मध्य प्रदेश की उद्योग संवर्धन नीति में मिलने वाले समस्त लाभ उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके साथ ही भारत सरकार ने 100 करोड़ से अधिक निवेश करने वाली इकाइयों को टर्न ओवर का 3 प्रतिशत (अधिकतम 15 करोड़ और 30 करोड़ तीन वर्ष) तक प्रदान करने का निर्णय लिया है. इस पार्क के लिए केंद्र और एमपी शासन के मध्य एक एसपीवी का गठन किया गया है. जिसमें राज्य शासन की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है.
टेक्सटाइल पार्क में निवेश के लिए 19 इकाइयों ने रूचि व्यक्त की है. इनके द्वारा करीब 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि का निवेश किया जाना प्रस्तावित है. इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग दो लाख रोजगार प्राप्त होंगे. टेक्सटाइल औक गारमेन्टिंग सेक्टर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें अशिक्षित और अकुशल व्यक्तियों के लिए भी रोजगार के भरपूर अवसर होते हैं. इनमें 90 प्रतिशत से अधिक महिलाएं शामिल होती हैं. ऐसे में महिला सशक्तिकरण के दृष्टि से भी टेक्सटाइल पार्क का बहुत महत्व रहेगा.
मध्य प्रदेश शासन ने ऐसे उद्योग, जिनमें रोजगार के अवसर अन्य उद्योगों की तुलना में अधिक होते है, उनकी स्थापना पर लगातार जोर दिया है. इसके फलस्वरूप देश के टेक्सटाइल और गारमेंट उद्योग में मध्य प्रदेश को लेकर उत्साहजनक माहौल बना हुआ है. उल्लेखनीय है कि इंदौर में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में टेक्सटाइल उद्योगों के लिए बड़ी संख्या में निवेशकों ने भी रुचि ली थी.
इस पार्क के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं. इस पार्क से करीब दो लाख युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है. इस पार्क का ले-आउट बांग्लादेश और इथियोपिया में कपड़ा इकाइयों वाले उद्योगों से लिए सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है. इस पार्क में कताई, बुनाई, प्रोसेसिंग, रंगाई, छपाई, और परिधान निर्माण जैसी गतिविधियां होगीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कपड़ा उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना शुरूआत की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m