MP में 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास: स्कूल, IIT, जिला मुख्यालयों से लेकर पंचायतों में होंगे कार्यक्रम, भोपाल में सीएम डॉ मोहन करेंगे योग


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर सामूहिक योग के कार्यक्रम होंगे। सभी नगर निगमों से लेकर तहसील, विकासखंड, नगर पंचायतों से लेकर ग्राम पंचायतों के साथ पर्यटन स्थलों पर योगाभ्यास होगा। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव योग करेंगे तो कार्यक्रम के बीच विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्‌बोधन का प्रदेश में सीधा प्रसारण होगा।

सामूहिक योग के कार्यक्रमों में मंत्री, सांसदों के साथ विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर-जनपद और जिला पंचायतों अध्यक्ष, सदस्य शामिल होंगे तो पार्षदों से लेकर स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, गणमान्य नागरिकों के साथ समाज के हर वर्ग से लोगों को योगाभ्यास से जोड़ा जाएगा। मप्र शासन की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है। इसका किसी धर्म अथवा पंथ से कोई सबंध नहीं है। सामूहिक योग स्वैच्छिक होगा।

ये भी पढ़ें: MP के श्रमिकों को मिलेगा आर्थिक संबल: सीएम डॉ मोहन ट्रांसफर करेंगे 150 करोड़ रुपये, इस दिन खातों में आएगी राशि

योग के लिए आयोजकों को केंद्रीय आयुष मंत्रालय की वेब लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य किया गया है। आयोजन स्थलों पर योग प्रशिक्षक रहेंगे। जिन्हें देखकर सहभागी योग कर सकेंगे। वहीं बारिश की स्थिति में योग के कार्यक्रम इनडोर करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मप्र के पर्यटन स्थलों पर भी होगा योग

अनूपपुर का अमरकंटक मंदिर, रायसेन में भीमबैठका गुफा परिसर और सांची स्तूप, भोपाल में कमलापति पैलेस, उमरिया में बांधवगढ़, ग्वालियर किला में मान मंदिर के पास, छतरपुर में खजुराहो पश्चिमी मंदिर समूह, निवाड़ी में ओरछा धाम, धार में मांडू जहाज महल और खरगोन में महेश्वर में भी योग होगा।

ये भी पढ़ें: खजुराहो को मिली बड़ी सौगात: इसी सत्र से शुरू होगा केंद्रीय विद्यालय, इस दिन से शुरू होगा एडमिशन

योग दिवस का कार्यक्रम

सुबह 6 से 6.30 बजे तक जनप्रतिनिधियों का उद्‌बोधन होगा। इसके बाद 6.30 बजे से 6.40 बजे तक भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उ‌द्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुबह 6.40 बजे से 7 बजे तक विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्‌बोधन का सीधा प्रसारण होगा। फिर सुबह 7 से 7.45 बजे तक योगाभ्यास किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *