MP NEWS – 1 तारीख को मंदिर की बात का ऑडियो वायरल, TI लाइन अटैच


राजनीतिक और प्रशासनिक मामलों में जब समय खराब आता है तो ऑडियो-वीडियो वायरल हो जाता है। मध्य प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर राजेश साहू का भी ऑडियो वायरल हो गया। वह छिंदवाड़ा जिले के दमुआ थाना में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। ऑडियो में 1 तारीख को मंदिर जाने की बात कह रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस विभाग में यह एक गोपनीय तीर्थ यात्रा है। इसके बारे में किसी को बताया नहीं जाता है। 

तुझे पता है मैं 1 तारीख को मंदिर जाता हूं। समझ गया न?

ऑडियो में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश साहू की एक बिचौलिए के माध्यम से जुआरी से बातचीत हो रही है।

साहू: तुझे कुछ समझाना भी था, अभी इसको वो कर देना-पूजा-पाठ का।

जवाब: सर, अभी कैश नहीं है। कल अपने सिस्टम में थोड़ा ज्यादा चला गया। कल कर दूंगा शाम तक, तो कैसा रहेगा?

साहू: नहीं, मेरे को कहीं जाना पड़ता है न। तुझे पता है मैं 1 तारीख को मंदिर जाता हूं। समझ गया न?

SP ने टीआई साहू को किया लाइन अटैच

एसपी अजय पांडे ने साहू को लाइन अटैच कर दिया है। जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

लगे हाथ एक पुराना ऑडियो भी वायरल हो गया 

ऑडियो लोकसभा चुनाव के दौरान के बताए जा रहे हैं। वायरल ऑडियो में टीआई साहू स्थानीय भाजपा नेता से कह रहे हैं- पूर्व विधायक नत्थन शाह बोलेरो में डीजल डलवाने का दबाव बनाते हैं और उसी से घूमकर भाजपा के खिलाफ काम करते हैं। वो कई जगहों से वसूली भी करते हैं। इधर, राजेश साहू का कहना है कि ऑडियो मिक्स करके बनाया गया है। इसमें AI का इस्तेमाल किया गया है। अब इतने पुराने ऑडियो को वायरल करने का कोई औचित्य नहीं है। यह बदनाम करने की साजिश है।​​​​





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *