काल के गाल में समाई 4 जिंदगी: निवाड़ी में नदी में डूबने से 3 बच्चों की गई जान, नीमच में तालाब में डूबे युवक का 15 घंटे बाद मिला शव


धमेंद्र यावद, निवाड़ी/आकाश श्रीवास्तव, नीमच. मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में नदी में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. नहाने के दौरान तीनों मौत के मुंह में समा गए. वहीं नीमच जिले में तालाब में नाव पलटने से 6 दोस्त डूब गए, लेकिन 5 युवक तैरकर बाहर निकले आए, लेकिन एक युवक की डूबने से जान चली गई.

शादी समारोह में आए थे तीनों लड़के

पहली घटना निवाड़ी जिले के खदरी गांव की है. जहां उस वक्त मातम छा गया, जब बारगी नदी में नहाने गए तीन नाबालिग लड़कों की डूबने से जान चली गई. दरअसल, जगदीश पाल के घर शादी समारोह में शामिल होने आए तीनों बच्चे नहाने के लिए पिपरी घाट पहुंचे थे. इस दौरान एक बच्चा डूबने लगा, जिसे बचान के लिए दोनों बच्चे ने छलांग लगा दी और तीनों ही डूब गए.

गांव में पसरा मातम

घटना की जानाकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखरों की मदद से तीनों बच्चे के शवों को बाहर निकलवाया. मृतकों की पहचान रोहित पाल, यश पाल और रितिक पाल के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पृथ्वीपुर के अस्पताल भिजवा दिया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

रामपुरिया तालाब में डूबे दोस्त

दूसरी घटना नीमच जिले के मनासा शहर रामपुरिया तालाब की है. दरअसल, रविवार को 6 दोस्त नाव से घूम रहे थे. इस दौरान चप्पू पानी में गिर गया. जिसे उठाने के चक्कर में नाव का बैलेंस बिगड़ गया. नाव पलटने से सभी डूब गए. इसके बाद 5 युवक तैरकर बाहर आ गए. लेकिन कन्हैयालाल पानी की गहराई में समा गया. दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहे.

15 घंटे बाद मिली लाश

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार, थाना प्रभारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, एसडीआरएफ की टीम और रामपुरा से 5 गोताखोर की टीम को भी बुलाया. करीब 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार युवक के शव को बाहर निकाला गया. पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *