कांग्रेस MLA के खिलाफ FIR: भाई की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, मां, पत्नी पर भी मामला दर्ज
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक हनी बघेल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। MLA के भाई की पत्नी ने परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद परिवार के कुल 5 लोगों के खिलाफ भोपाल के महिला थाने में मामला दर्ज हुआ है।
वाह मंत्री जी! बैठक हुई, लेकिन किस पर चर्चा हुई ये नहीं पता, विजयवर्गीय ने MLA से पूछकर दिया मीडिया को जवाब, विजय शाह के सवाल पर हो गए चुप
हनी बघेल के भाई देवेंद्र बघेल की पत्नी काम्या सिंह ने परिवार पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि विधायक के परिवार वालों ने उससे लग्जरी कार की डिमांड की थी। मांग पूरी न करने पर मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H