एकतरफा प्यार का खौफनाक अंत: युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप


कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एकतरफा प्यार (one sided love) का खौफनाक अंजाम देखने को मिला। जहां एक युवक ने एकतरफा प्यार में नाकामी और कर्ज के बोझ से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सागौन के पेड़ को काटकर अवैध रूप बेचने आए 5 आरोपी गिरफ्तार, लकड़ियां सहित दो वाहन जब्त

क्या है मामला

मृतक की पहचान सचिन समुंदरे के रूप में हुई है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि,आत्महत्या करने से पहले सचिन ने पुलिस चौकी में शिकायत की थी। लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। अगर सुन लिया होता तो आज शायद ये न हुआ होता।

‘ऐसे अधिकारी को सस्पेंड करना चाहिए’, महिला तहसीलदार के विवादित पोस्ट पर बवाल जारी, कांग्रेस MLA ने समर्थकों के साथ घेरा कलेक्ट्रेट

जानकारी के अनुसार, सचिन समुंदरे एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। जब सचिन ने अपने प्यार का इजहार किया तो युवती ने मना कर दिया। जिससे वह काफी परेशान था। इसके साथ ही युवक कर्ज के बोझ से भी दबा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

क्षेत्रीय पार्षद गुड्डू रामसेतवर ने कहा कि, 21 साल के सचिन ने आज जहर खाकर आत्महत्या करली। परिवार द्वारा बताया गया कि आत्महत्या करने से पहले युवक परेशान चल रहा था कर्ज और एक लड़की को लेकर, इसके बाद परिवार ने रामपुर चौकी में जाकर मामले की शिकायत की, जहां से इन्हें भगा दिया गया। इसके बाद घर आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने सीएम और कलेक्टर से निवेदन कर कहा कि, परिवार की क्षतिपूर्ति करें इस परिवार का यही एक सहारा था। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो क्षेत्र की जनता धरना प्रदर्शन करेगी।

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सागौन के पेड़ को काटकर अवैध रूप बेचने आए 5 आरोपी गिरफ्तार, लकड़ियां सहित दो वाहन जब्त

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि, थाना गोरखपुर के दुर्गा नगर में रहने वाले सचिन ने आज जहर खा लिया। जिसके बाद परिवार ने नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक किसी लड़की को पसंद करता था। इसी ने चलते उसने ये कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *