WhatsApp New Features 2025 – अपनी सेल्फी को अनोखे स्टिकर में बदलिए
WhatsApp यूजर्स के लिए एक और गुड न्यूज़ है। व्हाट्सएप ने एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है। इसके तहत आप अपनी सेल्फी को एक अनोखे स्टिकर में बदल सकते हैं। इससे पहले व्हाट्सएप में Video Call Effects रोल आउट किया था। इसके तहत आप वीडियो रिकॉर्ड करते समय 30 Backgrounds, Effects और Filters का उपयोग कर सकते हैं। यूजर्स द्वारा Video Call Effects का जबरदस्त उपयोग किया जा रहा है और व्हाट्सएप मैनेजमेंट इस बात को लेकर बाद उत्साहित है।
WhatsApp- Turn selfies into unique stickers
अब आप व्हाट्सएप पर अपनी सेल्फी को एक अनोखे स्टिकर में बदल सकते हैं। Sticker Creation Button पर टैप करते ही यह फीचर काम करने लग जाता है। व्हाट्सएप की ओर से बताया गया है कि यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया गया है। जल्दी ही iOS यानी एप्पल के आईफोन के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। आप अपने फोटो में Camera Effects का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वीडियो के साथ-साथ आप अपनी फोटो में भी 30 क्रिएटिव बैकग्राउंड्स, फिल्टर्स और इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp New Features – Quicker Reactions
इस फीचर के तहत आप किसी भी मैसेज पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज के ऊपर Double-Tap करना है। यह नया फीचर पिछले फीचर की तुलना में काफी तेज और आसान विकल्प है।
WhatsApp New Features – Share Sticker Pack
अब आप अपना Sticker Pack खुद बना सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसके कारण आपकी वह दोस्त भी Sticker का उपयोग कर पाएंगे जिन्हें Sticker खोजने में परेशानी होती है।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।