MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, सीएम विदिशा को देंगे करोड़ों की सौगात, साढ़े 3 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को कराएंगे गृह प्रवेश
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। 11 बजे मंत्रालय में होने वाली मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सीएम डॉ मोहन यादव आज विदिशा की जनता को बड़ी सौगात देंगे। वे 177.53 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। पीएम आवास योजना के तहत 3932 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। वहीं 44981 लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र भी देंगे।
ये भी पढ़ें: उज्जैन व्यापार मेला में वाहन खरीदने पर 50 प्रतिशत की छूट, सरकार ने लिया निर्णय, व्यापारियों के लिए रहेगी यह शर्त
यह कार्यक्रम विदिशा के पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित होगा। आवास योजना में 11 हजार 716 हितग्राहियों को आवास स्वीकृतियां दी जाएगी। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में जिले में मिले 55 हजार 189 आवेदनों की स्वीकृतियां भी प्रदान की जाएंगी। अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के 46 हजार 571 और शहरी क्षेत्र के 8 हजार 618 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा CM डॉ मोहन शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक लेंगे। शाम 5 बजे सीएम हाउस में सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m