Amazon Alexa में Generative AI कब तक आ जाएगा, लेटेस्ट रिपोर्ट पढ़िए


Amazon Alexa बाजार में अपनी जगह बन चुका है परंतु अब उसकी पोजीशन को खतरा पैदा हो गया है। Generative AI के बिना अमेजॉन का अलेक्सा लंबे समय तक बाजार में टिक नहीं पाएगा। अमेजॉन के मैनेजमेंट को भी इस बात की जानकारी है और वह अलेक्सा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एजेंट बनाने की दिशा में तेजी से कम कर रहे हैं। 

AI वाला Amazon Alexa क्या नया काम करेगा

Amazon AGI टीम के लीडर रोहित प्रसाद ने बताया कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सबसे बड़ी प्रॉब्लम hallucinations यानी गलत उत्तर है। कई बार उपस्थित हुए प्रश्न का उत्तर बनाने में समय लग जाता है और विश्वसनीयता इसकी सबसे बड़ी चुनौती है। रोहित प्रसाद ने कहा कि हम इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि Alexa अपने यूजर्स का एक अच्छा असिस्टेंट बन सके। उदाहरण के लिए आपकी नींद के पैटर्न के आधार पर आपके बेडरुम की लाइट को समायोजित कर दे और वह सब कुछ जिसके कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी लाइफ के लिए उपयोगी हो जाए। 

Generative AI के साथ Amazon Alexa कब तक लॉन्च हो जाएगा

यहां बताना उचित हुआ कि OpenAI के ChatGPT पूरी इंडस्ट्री में एक नए आंदोलन की शुरुआत कर दी है। Microsoft, Google, Meta (फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप) और एलोन मस्क के X ने Generative AI को अपने प्लेटफार्म पर इंटीग्रेटेड कर दिया है। Amazon Alexa इस रेस में पीछे रह गया है और अब उसके लिए बहुत जरूरी हो गया है कि अलेक्सा को रिलॉन्च किया जाए। पिछले 2 साल से अमेजॉन की टीम इस पर काम कर रही है परंतु उनका काम कब तक पूरा हो पाएगा। फिलहाल यह बता पाना मुश्किल है। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *