BHOPAL NEWS – पूर्व आईपीएस की मृत्यु के बाद, उनकी 20 प्रॉपर्टी अटैच, लोकायुक्त का मामला
भोपाल। भोपाल जेल के पूर्व डीआईजी दिवंगत उमेश कुमार गांधी (Umesh Kumar Gandhi) के खिलाफ कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases) में कुछ करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की है।
उमेश कुमार गांधी की सागर, कटनी, सीहोर, भोपाल और इंदौर में 20 प्रॉपर्टी अटैच
शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है, जिसमें डीआईजी उमेश कुमार गांधी, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के नाम पर यह कार्रवाई की गई है। अटैच की गई संपत्तियों की कुल कीमत 4.68 करोड़ रुपये है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों जैसे सागर, कटनी, सीहोर, भोपाल और इंदौर में स्थित 20 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा इसमें बैंक जमा, आभूषण, बीमा पॉलिसियां, म्यूचुअल फंड्स और ‘किसान विकास पत्र’ जैसी चालू संपत्तियां भी शामिल हैं।
गांधी परिवार पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप
यह मनी लॉन्ड्रिंग मामला मध्य प्रदेश लोकायुक्त (विशेष पुलिस स्थापना) द्वारा गांधी, उनकी पत्नी अर्चना गांधी और सीहोर जिला जेल के पूर्व गार्ड अजय कुमार गांधी के खिलाफ दर्ज की गई एक प्राथमिकी और दो चार्जशीटों में दर्ज किया गया था। गांधी पर 5.13 करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति जमा करने” का आरोप है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।