अफवाहों पर ध्यान न दें: यूनियन कार्बाइड कचरे का विरोध कर रहे लोगों से मिले IG और संभाग आयुक्त, समस्या सुन कही ये बात
रेणु अग्रवाल, धार। इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह और आईजी अनुराग पीथमपुर पहुंचे और कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही यूनियन कार्बाइड के कचरे को रामकी फैक्ट्री में जलाए जाने के विरोध में लोगों की समस्याओं को सुनी. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई.
संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया जाएगा और इन मुद्दों को न्यायालय सहित संबंधित प्राधिकृत संस्थाओं के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने से बचें. आईजी अनुराग ने भी कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और कोई भी उपद्रव नहीं होने दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: यूनियन कार्बाइड कचरे के विरोध में बैठे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, कई घायल
बता दें कि कल पीथमपुर सेक्टर-1 में यूनियन कार्बाइड के कचरे विरोध को लेकर सुबह से ही स्थिति तनावपूर्ण रही थी. कल देर शाम जब पुलिस बल धन्नड क्षेत्र के राऊ पीथमपुर मार्ग पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची तो उन्होंने पुलिस बल पर पथराव कर दिया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए थे, जबकि ASP बाल-बाल बच गए थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m