MP TOP NEWS TODAY: पीथमपुर घटना पर CM डॉ. मोहन ने लिया संज्ञान, डॉक्टर ने 6 लोगों को रौंदा, हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 4 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
पीथमपुर घटना पर CM डॉ. मोहन ने लिया संज्ञान
पीथमपुर में देर शाम हुए हंगामे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देर रात बड़ी बैठक बुलाई। सीएम ने जनता से अपील की है कि उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में यूनियन कार्बाइड के कचरे का परिवहन पीथमपुर में किया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में यूनियन कार्बाइड के कचरे का परिवहन पीथमपुर में किया गया है। जन भावनाओं का आदर करते हुए हाईकोर्ट के सामने समस्त परिस्थितियों और व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
शराब के नशे में धुत डॉक्टर ने 6 लोगों को रौंदा
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में हिट एंड रन (Hit and Run) का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत डॉक्टर ने 6 लोगों को रौंदा दिया जिससे दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। लोगों को रौंदने के पहले एक कार को भी जोरदार टक्कर मारी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने आरोपी कार चालक डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। पढ़ें पूरी खबर
अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रणौत ने किए मां बगलामुखी देवी के दर्शन
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना राणावत ने शनिवार को दतिया स्थित विख्यात शक्ति पीठ पीतांबरा पीठ पर पहुंचकर मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। पढ़ें पूरी खबर
डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के बेटों की सेंट्रल पार्क में मिली जमीन
राजधानी भोपाल में बिल्डरों (BUILDER) पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। सेंट्रल प्रोजेक्ट (CENTRAL PROJECT) में कई बड़े अधिकारी (Officer) और मंत्रियों (MINISTER) की जमीन की जानकारी सामने आई है। लल्लूराम डॉट कॉम के पास जो लिस्ट सामने आई है, उसमें एक चौंकाने वाला नाम प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) जगदीश देवड़ा (JAGDISH DEVDA) के बेटों का है। डिप्टी सीएम के दोनों बेटे के नाम सेंट्रल पार्क में जमीन खरीदी गई है। पढ़ें पूरी खबर
सेप्टिक टैंक में मिली 4 लोगों की लाश
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां सेप्टिक टैंक में 4 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर
पूर्व डीआईजी जेल और उनके परिवार की संपत्ति कुर्क
मध्यप्रदेश के पूर्व डीआईजी जेल उमेश कुमार गांधी और उनके परिवार की संपत्ति कुर्क की गई है। ईडी ने 4 करोड़ 68 लाख की संपत्ति कुर्क की है। आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर
स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा
राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने स्पा सेंटरों पर दबिश देकर जिस्मफरोशी का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान गोरख धंधे में लिप्त 35 से अधिक युवक-युवतियां पकड़ाई. शहर के नामी जगह पर यह जिस्मफरोशी का गोरख धंधा चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर
हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग निकले. हॉक फोर्स ने मौके से नक्सलियों का राशन और दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है. वहीं अब क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर
कुत्ता पालने को लेकर नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन
अगर आपने भी घर पर कुत्ता पाला है और उसका रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन न करवाने पर आपकों 10 गुना जुर्माना भरना पड़ सकता है। भोपाल शहर में करीब 20 हजार पालतू कुत्ते है. लेकिन डॉग रजिस्ट्रेशन 300 भी नहीं हैं। ऐसे अब शहर सरकार ने नया फरमान जारी कर दिया है। अगर डॉग लवर्स ने अपने पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो उनसे 10 गुना जुर्माना चुकाना होगा। कुत्तों के रजिस्ट्रेशन के लिए महज 150 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि रजिस्ट्रेशन न कराने पर इससे 10 गुना पैनल्टी देनी पड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर
अस्पताल में डॉक्टर्स के सामने नतमस्तक हुए मंत्री जी!
मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला, मंत्री तोमर अस्पताल में डॉक्टर्स के सामने नतमस्तक नजर आए। उन्होंने डॉक्टर्स के पैरों में अपना सर रखकर उनको सम्मान दिया। इस दौरान मंत्री तोमर भावुक भी नजर आए। दरअसल ग्वालियर के हजीरा सिविल अस्पताल को आईसीयू के साथ CT स्कैन सुविधा की बड़ी सौगात आज मिली। मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर के निधन के बाद मंत्री ने संकल्प लिया था कि वह उनकी तेरहवीं में अनावश्यक खर्च नहीं करेंगे और उसके स्थान पर लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए आईसीयू बनवाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m