धार में थार की जानलेवा रफ्तार: स्कूटी सवार युवतियों को मारी टक्कर, एक मौत, दो की हालत गंभीर, इंदौर रेफर
रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक अज्ञात थार वाहन ने स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवती की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस थार वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
यह पूरी घटना धार के मगजपुरा रोड की है। जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार युवतियां त्रिमूर्ति नगर से मगजपुरा जा रही थी। इस दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल के पास तेज गति से आ रही सफेद कलर की थार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवती की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को आनन फानन में महाजन अस्पताल ले जाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: साल के आखिरी दिन बड़ा हादसा: पिकअप ने दो बाइकों को मारी टक्कर, 4 युवकों की मौत, न्यू ईयर के जश्न से पहले पसरा मातम
इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतिका जनता कॉलोनी की तो वही दोनों घायल युवतियां 34 बटालियन की रहने वाली बताई जा रही है। इस हादसे को लेकर सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि थार वाहन की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP भीषण हादसे में तीन मौतः उज्जैन में मजदूरों से भरी पिक-अप पलटी, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m