BHOPAL NEWS – ग्वालियर वाले किडनैपर्स की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित, 43 दिन से फरार
भोपाल के बिल्डर के अपहरण और 30 लाख रुपए की फिरौती वसूलने के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। एसीपी अंजली रघुवंशी इसका सुपरविजन कर रही हैं। उनके अलावा एसआईटी में कोलार टीआई संजय सिंह सोनी सहित 7 पुलिसकर्मी हैं। केस में फरार आरोपी हेमंत चौहान सहित सभी पांच आरोपियों पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
32 करोड़ की प्रॉपर्टी का सौदा ग्वालियर वालों को पता था
मामले की एफआईआर 18 नवंबर को दर्ज की गई थी। 43 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। इधर बिल्डर नितेश ठाकुर ने फरारी के दौरान आरोपियों द्वारा लगातार धमकाने के आरोप लगाए हैं। नितेश सिंह ठाकुर ने बताया कि वह दानिश हिल्स कोलार में रहते हैं। भोपाल में रियल एस्टेट का काम हैं। हाल ही में मिसरोद में 32 करोड़ रुपए की एक जमीन बेची है। इसकी जानकारी उनके पूर्व परिचित संजय राजावत निवासी न्यू द्वारकापुरी पुरानी छावनी ग्वालियर, पंकज परिहार पिपरोली गढ़िया, जिला इटावा उत्तर प्रदेश, भोपाल ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक रहा हेमंत चौहान, ओम राजावत निवासी पुरानी छावनी ग्वालियर और आकाश राजावत निवासी ग्वालियर को थी।
शादी के नाम पर ग्वालियर बुलाकर किडनैप कर लिया
हेमंत को छोड़कर फिलहाल सभी आरोपी मिनाल रेसीडेंसी में रह रहे थे और भोपाल में प्रॉपर्टी का काम कर रहे थे। आरोपियों ने उसके अपहरण की प्लानिंग की। बहाने से उसे शादी का न्योता देकर ग्वालियर बुलाया और किडनैप कर बंधक बना लिया। इसके बाद दस करोड़ रुपए की मांग की। रकम नहीं देने पर उसे पीटा, आरोपियों ने नितेश की पत्नी से 30 लाख रुपए की वसूली भी कर ली थी।
भोपाल पुलिस तलाश कर रही है
एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि सात सदस्यीय एसआईटी मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों पर तीस हजार का ईनाम घोषित किया है। आरोपियों की तलाश में उनके ग्वालियर स्थित ठिकानों पर भी पुलिस दबिश दे चुकी है। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।