GWALIOR MELA NEWS – बड़ी संख्या में सैलानियों का आगमन शुरू, तैयारी का फाइनल राउंड


ग्वालियर व्यापार मेले में रविवार और मंगलवार को बड़ी संख्या में सैलानियों ने पहुँचकर मेले का आनंद उठाया। मेले में सैलानियों और दुकानदारों के लिये प्राधिकरण द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं। इसके साथ ही मेला अवधि में सैलानियों के मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। 

ग्वालियर मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लिस्ट

मेला सचिव श्री टी एस रावत ने बताया कि ग्वालियर व्यापार मेले में शहर की विभिन्न सांस्कृतिक समितियों द्वारा कार्यक्रम आयोजन हेतु संपर्क किया है, जिन्हें कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति दी गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाल महोत्सव, सुगम संगीत कार्यक्रम, एक शाम शहीदों की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य प्रतियोगिता, लोक नृत्य एवं देशभक्ति गीत, युवा महोत्सव, बच्चों की टैलेंट प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये मेला प्राधिकरण द्वारा सहमति प्रदान की गई है। 

ग्वालियर मेला की दुकानदारों को अंतिम सूचना

मेला प्राधिकरण द्वारा मेले के ऐसे दुकानदार जिन्होंने 25 प्रतिशत अथवा इससे अधिक राशि जमा कर दुकान का आरक्षण करवा लिया है उन्हें 30 जनवरी तक शेष राशि जमा कर आवंटन प्राप्त करने को कहा गया है। निर्धारित तिथि के पश्चात राशि जमा न करने पर दुकान को रिक्त मानकर अन्य दुकानदारों को आवंटन की कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही जिन दुकानदारों को गत वर्ष दुकान आवंटित की गई थी, इस वर्ष मेले में दुकान प्रारंभ न करने वाले दुकानदार पैनल्टी सहित सम्पूर्ण राशि जमा करने पर ही आवंटन की कार्रवाई यथावत रहेगी। 

ग्वालियर मेलशील बाजार के दुकानदारों को सूचना

शिल्प बाजार में भी जिन दुकानदारों द्वारा राशि जमा कर दी गई है उन्हें दुकानें आवंटित कर दी गई हैं। शेष दुकानदारों द्वारा समयावधि में राशि जमा न करने पर दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। व्यापार मेले में अब तक 233 दुकानदारों द्वारा राशि जमा कराकर विद्युत कनेक्शन प्राप्त किए गए हैं। शेष दुकानदारों को भी दुकान का बीमा कराकर, अग्निश्मन यंत्र रखकर नियमानुसार राशि जमा करवाकर विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। 

ग्वालियर मेला प्राधिकरण द्वारा दुकानदारों से अपील 

मेला प्राधिकरण द्वारा मेले के दुकानदारों से अपील की गई है कि जिन दुकानदारों ने विद्युत कनेक्शन नहीं लिया है वे मेला प्राधिकरण में राशि जमा कर विद्युत कनेक्शन प्राप्त करें। इसके साथ ही समस्त ठेला, फड़ संचालकों को भी सूचित किया गया है कि वे अपना व्यवसाय निर्धारित हॉकर जोन में ही करें। निर्धारित स्थान के अतिरिक्त व्यापार करता पाए जाने पर नगर निगम के मदाखलत दल द्वारा कार्रवाई की जायेगी।

ग्वालियर मेला में शासकीय विभागीय प्रदर्शनियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश 

ग्वालियर व्यापार मेले में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाती है। विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की प्रदर्शनी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रदर्शनी सेक्टर में पहुँचकर मेला सैलानी शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों पर केन्द्रित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें। इसके लिये शीघ्र प्रदर्शनी लगाकर प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *