MP NEWS – ग्वालियर में पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी सहकारी समितियां चलाएंगी


जिले की प्राथमिक सहकारी साख समितियां पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व जन औषधि केन्द्रों का संचालन करेंगी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को आयोजित हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में इसके लिए जल्द से जल्द समितियों का चयन करने के निर्देश दिए। साथ ही पेट्रोल पंप के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया। 

ग्वालियर में बेहट रोड पर सहकारी समिति का पेट्रोल पंप खुलेगा

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि मुख्य सड़क मार्ग के किनारे ऐसी जगह चिन्हित करें जहां पेट्रोल पंप के साथ-साथ उसी परिसर में जन औषधि केन्द्र, मिल्क पार्लर इत्यादि मल्टी फैसिलिटी सेंटर की स्थापना प्राथमिक सहकारिता संस्था से खुलवाए जा सकें। उन्होंने बेहट रोड पर सहकारी समिति के माध्यम से पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जन संस्थाओं द्वारा गैस एजेंसी की स्थापना की जानी है, उन समितियों के साथ आईओसीएल से समन्वय स्थापित कराएं। जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन पर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि प्राथमिक सहकारी संस्था बेहटा एवं पारसेन में कृषक सदस्यों की संख्या बढ़ाकर नई समिति बनाई गई है। जिसके तहत बेहटा समिति द्वारा अब तक 100 से अधिक व पारसेन समिति द्वारा 70 सदस्य बनाए जा चुके हैं। 

निष्क्रिय मत्स्य सहकारी समितियों को बंद करने के आदेश

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने लंबे समय से निष्क्रिय मत्स्य सहकारी समितियों को बंदकर उनके स्थान पर नई समितियां गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि मुरार, भितरवार एवं डबरा क्षेत्र में तालाबों को मत्स्य विभाग के सहयोग से समितियों को मत्स्य पालन के लिए पट्टे पर दिलाएं। उन्होंने वनोपज संस्थाओं के खाते जिला सहकारी केन्द्र बैंक में खोलने के लिए भी कहा। साथ ही दुग्ध समितियों को पुनर्जीवित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम व श्री टी.एन. सिंह, प्रभारी सहायक आयुक्त सहकारिता श्री के डी सिंह  सहित समिति के अन्य सदस्यगण व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

प्रथम चरण में जिले में 5 सहकारी संस्थाएं चलाएंगी जन औषधि केन्द्र

बैठक में जानकारी दी गई की प्रथम चरण में जिले की प्राथमिक सहकारी संस्था भितरवार, उटीला, करहैया, सूखापठा एवं डबरा गांव में जन औषधि केन्द्र खोले जा रहे हैं। इस क्रम में प्राथमिक सहकारी संस्था भितरवार, उटीला व करहिया को ड्रग लाइसेंस प्राप्त हो गए हैं। साथ ही स्टोर कोड प्राप्त करने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जल्द से जल्द यह कार्रवाई पूर्ण कर जन औषधि केन्द्र शुरू कराने के निर्देश दिए। इन सभी संस्थाओं द्वारा जिला चिकित्सालय मुरार की तर्ज पर जन औषधि केन्द्र संचालित किए जाएंगे। इन केन्द्रों से आम आदमी को सस्ती दर पर जैनरिक दवाएं उपलब्ध होंगी। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *