पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग, पति ने बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी, इस चीज की कर रही थी मांग
एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी। वहीं पति ने पत्नी को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। जिसके बाद इलाके सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने रस्सी और पलंग की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इस घटना के पीछे पारिवारिक संपत्ति से जुड़े विवाद की बात सामने आ रही है।
शहर के बूढ़े बालाजी क्षेत्र में पंडा जी की बाड़ी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद के चलते पूनम कुशवाह नामक महिला ने कुएं में छलांग लगा दी। अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए पति गोविंद कुशवाह भी कूद गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें: कल बालाघाट रहेगा बंद: सामाजिक संगठनों ने बैठक में लिया फैसला, ये रही वजह
घटना के पीछे पारिवारिक संपत्ति से जुड़े विवाद की बात सामने आ रही है। गोविंद की बहन ने आरोप लगाया कि पूनम जमीन के बेचे गए हिस्से के पैसे की मांग कर रही थी। इसको लेकर परिवार में तनाव बढ़ गया, जिसके चलते पूनम ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय निवासियों ने रस्सी और पलंग की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पूनम और गोविंद दोनों को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी इस सूझबूझ और साहसिक प्रयास से एक बड़ा हादसा टल गया। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m