Ray-Ban Smart Glasses – दिव्य दृष्टि वाले चश्मे इसी साल 2025 में लॉन्च होंगे


Ray-Ban Sunglasses अब तक फैशन के लिए उपयोग किए जाते थे परंतु अब फैशन के साथ-साथ नॉलेज के लिए भी उपयोग किए जाएंगे, क्योंकि Meta द्वारा Ray-Ban Smart Glasses का डिस्प्ले फाइनल कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2025 में Ray-Ban Smart Glasses लॉन्च कर दिए जाएंगे। इन चश्मा से आपको वह सब कुछ भी दिखाई देगा, जो इनके बिना किसी दूसरे व्यक्ति को नजर नहीं आ सकता है। 

Ray-Ban Smart Glasses अब सस्ते दाम में मिलेंगे

Financial Times की एक रिपोर्ट के अनुसार Meta की ओर से Ray-Ban Smart Glasses को लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई है। सितंबर 2024 में Meta ने Smart Glasses का प्रदर्शन किया था। इसमें जिस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया था, उसकी कीमत काफी अधिक थी और माना गया था कि, इस प्रकार के प्रोडक्ट को बाजार में बेचना काफी मुश्किल होगा। इसलिए Meta ने डिस्प्ले में महत्वपूर्ण बदलाव कर दिए हैं। अब यह पहले से सस्ता और कुछ खास लोगों की पहुंच के भीतर आ जाएगा। 

Ray-Ban Smart Glasses की सबसे खास बात

इसमें आपको सभी नोटिफिकेशंस और रिस्पांस का पता चलेगा लेकिन Virtual Assistant इसकी सबसे खास बात होगी। Virtual Assistant को ही हमने हिंदी में “दिव्य दृष्टि” नाम दिया है। Virtual Assistant के माध्यम से आपको यह भी पता चल जाएगा कि दुनिया में कहां क्या हो रहा है। यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसे महाभारत में “संजय” नाम के पात्र को दिखाई दे रहा था कि युद्ध क्षेत्र में एवं उसके आसपास कहां क्या हो रहा है। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *