Business ideas – 30 हजार की मशीन से 90 हजार महीने की कमाई


Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

इस बिजनेस आइडिया में हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे बनने वाले प्रोडक्ट तो आप जानते ही होंगे लेकिन आप सिर्फ इतना नहीं जानते की मशीन इतनी भी सस्ती आती है और इस मशीन का पब्लिक प्लेस पर किस तरह से उपयोग किया जा सकता है। 

Best business opportunity ideas for beginners 

पिछले ढाई सौ सालो में कई बार जमाना बदल गया। फैशन बदल गया और लोगों के शौक बदले गए लेकिन कॉकटेल के प्रति दीवानगी ना पहले कभी कम हुई थी, ना अब कम होने का नाम ले रही है। जनसंख्या के साथ कॉकटेल के दीवानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बस इसी दीवानगी का फायदा उठाइए और Bartesian Premium Cocktail and Margarita Machine खरीद लाइए। वैसे तो 3 लाख वाली भी आती है लेकिन स्टार्टअप के लिए सिर्फ ₹30000 की मशीन काफी है। 

यदि कोई गार्डन है तो शानदार टेबल के ऊपर, यदि बाजार में है तो कोई ऐसा FOOD CART जो सबको दूर से ही आकर्षित करता है, जरूरी है। इस बिजनेस में डिस्प्ले सबसे इंपोर्टेंट है। आपका डेकोरेशन इतना शानदार होना चाहिए कि, लोग उसे देखते ही खिंचे चले आएंगे। इस मशीन से आपका ही प्रकार के कॉकटेल जूस और ड्रिंक बना सकते हैं। आपको कुकिंग सीखने की जरूरत नहीं है। सारा काम मशीन करती है। जो फीचर्स मशीन में है वही सारे ऑप्शंस आपके मेनू कार्ड में होने चाहिए। आर्डर मिलते ही बटन दबाइए और मशीन अपना काम शुरू कर देगी। यही कारण है कि इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है। बस हॉस्पिटैलिटी आनी चाहिए। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की अभ्यर्थी यदि शाम को सिर्फ तीन घंटे का समय निकाल सकते हैं तो आपके लिए यह बिजनेस आइडिया सारे खर्चों को पूरा करने वाला साबित होगा। यदि किस्मत ने साथ दिया तो सेविंग भी हो जाएगी। यदि लोगों को आपके कॉकटेल का टेस्ट पसंद आ गया तो ग्राहकों की लाइन लग जाएगी। 

Business ideas for women in india 

70 के दशक से, या फिर शायद इसके पहले से भी, महिलाएं इस बिजनेस में है। आप हाउसवाइफ है या नौकरी पेशा, दोनों ही स्थिति में आप इस बिजनेस को बड़े आराम से कर सकती है। इस मशीन को चलाना, किचन की मिक्सी ऑपरेट करने से ज्यादा आसान है। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्ट करके घर बैठे हाई रिटर्न कमा सकते हैं। पार्टनरशिप प्रोग्राम पर कम कीजिए या फिर लड़के-लड़कियों को नियुक्त कीजिए। शहर के जितने भी पब्लिक प्लेस हैं, सभी जगह आपका कॉकटेल उपलब्ध होना चाहिए। यदि एक मशीन पर कैलकुलेट करेंगे तो आपका प्रॉफिट मार्जिन 50% कम हो जाएगा परंतु यदि 10 मशीन और सेटअप पर कैलकुलेट करेंगे तो आपको मिलने वाला नेट प्रॉफिट का पैसा 9X बढ़ जाएगा। 

Profitable business ideas in india 

इस बिजनेस में गजब का फायदा होता है। फ्रूट जूस की दुकान में, फ्रूट के खराब हो जाने का खतरा होता है परंतु यहां तो ऐसा भी नहीं है, क्योंकि इस बिजनेस में फ्रूट्स नहीं बल्कि प्रिजर्व किया गया फ्रूट जूस अथवा दूसरी कुछ चीज उपयोग की जाती है। जिनकी शेल्फ लाइफ फ्रूट्स से कहीं ज्यादा होती है। 100% ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन तो ईमानदारी की बात है। यदि कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है तो आप 150% ग्रॉस प्रॉफिट बना सकते हैं। सारे खर्च निकाल देने के बाद भी 50% नेट प्रॉफिट मार्जिन बन ही जाएगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *