PEOPLES GROUP BHOPAL की 280 करोड रुपए की संपत्ति ED द्वारा कुर्क कर ली गई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने धनशोधन मामले की जांच के तहत भोपाल आधारित ‘पीपुल्स ग्रुप’ की 280 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। इसी मामले में 1 साल पहले 230 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क की गई थी। यह मामला विदेशी निवेश में गड़बड़ी का है। पीपल्स ग्रुप की तीन कंपनियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।
PEOPLES GROUP BHOPAL के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई
एजेंसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि Prevention of Money Laundering Act, 2002 (धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002) (PMLA 2002) के तहत पीपुल्स इंटरनेशनल एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पीजीएच इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में आरोपी व्यक्तियों के शेयर के अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल में एक आवासीय संपत्ति और कुछ बैंक खातों में जमा राशि कुर्क करने के लिए एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है।
पीपल्स ग्रुप ने विदेशी निवेश में किस प्रकार की गड़बड़ी की थी
ईडी ने कहा कि इन संपत्तियों का कुल मूल्य 280 करोड़ रुपये है। एजेंसी ने कहा कि ईडी द्वारा कुर्क किए गए शेयर विदेशी निवेशकों से प्राप्त एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) का उपयोग करके ‘‘अर्जित’’ किए गए थे। इस मामले की जांच के तहत पिछले साल नवंबर में ईडी ने लगभग 230 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने बयान में कहा, “2000 से 2011 के दौरान पीपुल्स ग्रुप की तीन कंपनियों को 494 करोड़ रुपये का एफडीआई प्राप्त हुआ और इसे 2000 से 2022 के बीच ब्याज मुक्त (या बहुत कम ब्याज) ऋण, प्रतिभूति जमा, अग्रिम राशि व अन्य रूपों में निकाला गया। एजेंसी इस मामले में आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।