जेल में बंद पूर्व होमगार्ड जवान की मौत: युवक की हत्या के मामले में था विचाराधीन, मृतक के बेटे ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन बंदी और पूर्व होम गार्ड जवान की मौत हो गई है। वहीं मृतक के बेटे ने पिता की मौत को संदिग्ध बताया है। साथ ही जेलर पर गंभीर आरोप लगाए है। बेटे सुनील दुबे ने कहा कि हमने जेलर से उनका इलाज कराने की बात कही तो उन्होंने नाराज होकर काम से काम रखने की नसीहत दे दी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
READ MORE: TTE ने युवती के साथ किया दुष्कर्म: शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, नौकरी के नाम पर भी 12 लाख रुपए ठगने का आरोप
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लक्ष्मी प्रसाद दुबे पुत्र रामनिहोर दुबे (64) मूल रूप से रीवा के रहने वाले थे। वह होम गार्ड में बतौर आरक्षक पदस्थ रहे हैं। 23 फरवरी 2023 को उन्होंने हरदा में एक युवक की हत्या की थी। 3 मार्च 2023 को हरदा पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की। कुछ समय हरदा जेल में रहे, बीते एक साल से भोपाल सेंट्रल जेल में बंद थे। उनका केस फिलहाल अंडर ट्रायल है।
मृतक के बेटे ने जेल प्रबंधन पर उठाए सवाल
इधर पिता की मौत के के बाद मृतक के बेटे सुनील दुबे ने जेल प्रबंधन की कार्यप्रणली पर सवाल खड़े किए है। उसने बताया कि 7 दिसंबर को जब वो पिता से मुलाकात करने गया था, तब उनकी तबीयत बेहद खराब थी।मैंने जेलर साहब से बात की। बताया कि पिता की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें इलाज मिल जाए तो उचित होगा। तब जेलर ने कहा कि बंदी का क्या करना है, यह मेरा काम है। आप अपने काम से काम रखें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m