MP Morning News: आज नर्मदापुरम में होगी छठवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, पांच देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, देखें CM डॉ. मोहन के बैक टू बैक कार्यक्रम का शेड्यूल
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News: आज नर्मदापुरम में छठवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने जा रही है। जिसमें पांच देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे। इस बार इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4 हजार से ज्यादा उद्योगपतियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। 3 हजार MSMI प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक शामिल होंगे
कई औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमि पूजन और उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कॉन्क्लेव के दौरान कई औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमि पूजन और उद्घाटन करेंगे। कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंड, मेक्सिको और मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सीएम निवेशकों को भू आवंटन पत्र भी वितरित करेंगे। 10 से ज्यादा प्रमुख निवेशक अपने प्रोजेक्ट की प्रस्तुति देंगे।
सीएम मोहन यादव का शेड्यूल
सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 10 बजे हेलीपेड पचमढ़ी से ग्राम मोहासा-बाबई पहुंचेंगे। विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण पार्क, मोहासा-बाबई में नवीन इकाइयों का भूमि पूजन एवं आशय पत्र आवंटन करेंगे। 11 बजे नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत – “निक्षय शिविर- का शुभारंभ करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m