CTET DECEMBER 2024 – OMR SHEET भरने की PRACTICE कैसे करें Part-4


CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के पिछले आर्टिकल से आपने सीखा होगा(यदि नहीं पढ़े नहीं तो लास्ट में सभी की लिंक दी गई है) कि सीटेट दिसंबर 2024 के लिए OMR SHEET को जल्दी और सही-सही भरना एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए बहुत जरूरी है। जब तक आप OMR SHEET में सही सर्कल को, सही तरीके से डार्क नहीं करेंगे तब तक आपकी पूरी पढ़ाई बेकार चली जाएगी। इसलिए अब बचे हुए दिनों में आपको अपना सारा फोकस सिर्फ OMR Sheet को भरने में ही होना चाहिए। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए CTET SPECIAL ARTICLES FOR OMR SHEET FILLING, OMR SHEET DOWNLOAD, OMR SHEET PDF, OMR SHEET SAMPLE,OMR SHEET 150 QUESTIONS,OMR SHEET 30 QUESTIONS  इसी न्यूज़ के अंत में उपलब्ध कराए जा रहे हैं

CTET DECEMBER 2024 PRE ADMIT CARD BENEFIT

यदि आप एक सीरियस CTET ASPIRENT है तो अब तक आपने CTET PRE ADMIT CARD डाउनलोड कर लिए होंगे और आपको पता चल गया होगा कि आपका एग्जाम 14 दिसंबर 2024 को है या 15 दिसंबर 2024 और आपका परीक्षा शहर कौन सा है, इसलिए अब आप अपने परीक्षा शहर के मौसम और बाकी सभी चीजों को देखते हुए अपना माइंडसेट बनाएं। सीटीईटी एक्जाम किसी भी दिन हो(CTET EXAM DATE 14th DECEMBER 2024 OR 15TH DECEMBER 2024) पर पेपर दो शिफ्ट में ही आयोजित किया जाएगा। PAPER 2 का आयोजन फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 9:30 से 12:00

बजे तक एवं PAPER 1 का आयोजन सेकंड शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से 5:00 तक किया जाएगा।

CTET DECEMBER 2024 EXAM TIME MANAGEMENT FOR OMR SHEET 150 QUESTIONS

CTET DECEMBER 2024 EXAM के लिए आपने जिस भी पेपर का फॉर्म भरा हो पेपर 1 या पेपर 2 या दोनों उसी हिसाब से आपको अपनी ओएमआर शीट को भरने की प्रैक्टिस करनी है और ध्यान रहे कि आपको ओएमआर शीट को भरने की प्रैक्टिस भी अपनी शिफ्ट के टाइम पर ही करनी है जिससे आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आप एग्जाम में HALL में कोई अलग काम कर रहे हैं। अपने आसपास बिल्कुल एग्जाम के तरह का माहौल बना के रखना है।  जिससे की एग्जाम वाले दिन आपके ऊपर ज्यादा प्रेशर नहीं रहेगा और आप EXAM ANXITY से बच जाएंगे आपका संकटकालीन हार्मोन “एड्रीनलीन” भी ट्रेंड हो जाएगा और आपकी फाइन मोटर स्किल्स (यानी उंगलियां) भी ओएमआर शीट के क्वेश्चंस भर -भर के USED TO हो चुकी होगी।

CTET DECEMBER 2024 EXAM TIME MANAGEMENT TIPS & TRICKS FOR OMR SHEET

1.सीटेट एग्जाम में प्रत्येक पेपर के लिए ढाई घंटे का समय मिलता है परंतु आप इसे सिर्फ दो घंटा मानकर ही चले क्योंकि आधा घंटा आपकी फॉर्मेलिटी में चला जाएगा।

2.यानी आपको 150 QUESTIONS को लगभग 120-130 MINUTES में ही आपको क्वेश्चन पढ़ना है, समझना है और ओएमआर शीट में उसका सर्कल DARK करना है।

3.जो कि बिना टाइमर लगे नहीं हो सकेगा इसलिए बेहतर है कि आप घर में ही सीटेट ऑफलाइन पेपर अपने हाथ में लेकर और ओएमआर शीट को भरने की प्रेक्टिस करें क्योंकि ऑनलाइन एग्जाम में तो सिर्फ आपको क्वेश्चन पढ़कर, आंसर क्लिक करना होता है परंतु ऑफलाइन एग्जाम में सर्किल DARK करने का भी एक्स्ट्रा 15 सेकंड आपको चाहिए जो कि आपको इन्हीं 120 मिनिट्स में से चुराना पड़ेगा।

4.सीटेट एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती इसलिए आपको सभी 150 क्वेश्चंस के सर्कल डार्क करने ही हैं, चाहे आपको उनका सही उत्तर आता हो या नहीं आता हो।

5.सीटेट एग्जाम के दोनों पेपर्स फाइव पार्ट्स में डिवाइड होते हैं प्रत्येक PART में 30-30 क्वेश्चन होते हैं इसलिए कोशिश करें कि 30 क्वेश्चन 15 से 20 मिनट में पढ़ ले समझ ले और उनका सर्कल भी डार्क कर ले।

6.यदि एक साथ पूरे 150 क्वेश्चन सॉल्व करने के बाद ओएमआर शीट भरना शुरू करेंगे तो आपके ऊपर एक अननेसेसरी प्रेशर क्रिएट हो जाएगा।

7.इसलिए बेहतर होगा कि 30-30 के SET मैं क्वेश्चंस सॉल्व करते चलें और ओएमआर शीट भी साथ ही भरते चलें।

8.सीटेट एग्जाम के क्वेश्चंस काफी लंबे होते हैं और उनकी भाषा भी कठिन होती है, इसलिए उनको पढ़ने और समझने में समय लग जाता है, इसलिए फास्ट रीडिंग की आदत घर पर ही टाइमर लगाकर डालें।

9.यदि आप CTET के दोनों पेपर देने वाले हैं तो दिन के 5 घंटे और यदि सिर्फ एक पेपर 1 या पेपर 2 देने वाले हैं तो दिन का ढाई घंटा अभी से ऑफलाइन पेपर सॉल्व करने और ओएमआर शीट की प्रैक्टिस में लगा दे।

10.हमने पहले भी बताया कि ओएमआर शीट एक WEAPON की तरह है, यदि आप उसे WISELY USE करेंगे तो आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे और यदि आप OMR SHEET से डर जाएंगे या उसे सही तरह से नहीं भरेंगे तो आपका एग्जाम में डिसक्वालीफाई होना तय है। तो एग्जाम क्वालीफाई होना और डिसक्वालीफाई होना दोनों आपके ही हाथ में है(OMR SHEET)

CTET SPECIAL ARTICLES FOR OMR SHEET FILLING, OMR SHEET DOWNLOAD, OMR SHEET PDF, OMR SHEET SAMPLE

CTET 2024 OMR SHEET को फटाफट कैसे भरें, ओएमआर शीट भरने का सही तरीका Part 1 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। CTET omr sheet 2024 pdf download for practice, भरने का सबसे सही और सरल तरीका पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। CTET EXAM Tips and Tricks – OMR शीट को फटाफट कैसे भरें PART 3 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। CTET DEC 2024 उम्मीदवारों को सेंटर सिटी एलॉटमेंट यहां देखें, डायरेक्ट लिंक, PRE-ADMIT CARD DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.  WRITTEN BY- SHAILY SHARMA (CTET PAPER 1& 2 QUALIFIED)

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, NOTES, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *