कहां सो रहे कानून के रखवाले? ‘खाकी’ के नाक के नीचे टेंट लगाकर खेला जा रहा जुआ, आखिर कब चलेगा पुलिस का हंटर, देखें VIDEO


अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एमपी के शहडोल जिले में ‘खाकी’ के नाक के नीचे बकायदा टेंट लगाकर जुआ खेला जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह वीडियो जिला मुख्यालय से लगे सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमा का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बेखौफ जुआरी पुलिस के नाक के नीचे टेंट-लाइट लगाकर जुआ खेल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस जुए को कथित अनूपपुर जिले के अतुल,कपिल और अंकुर संचालित कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- MP में मंदिर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा: 25 फीट ऊंचाई से गिरे 6 से ज्यादा मजदूर, 2 की मौत

जुआ खेलने के दौरान शराब और कबाब भी उपलब्ध कराई जा रही है. यही कारण है कि जुआ खेलने के लिए उमरिया, कटनी, सतना, रीवा ,अनूपपुर के अलावा छत्तीसगढ़ से लोग शहडोल आते हैं. यह कहना उचित होगा कि शहडोल जुआ का गढ़ बनता जा रहा. हाल ही में केशवाही चौकी क्षेत्र से जुए के फड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था. वहीं इस पूरे मामले में एसपी रामजी श्रीवास्तव ने जांच की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- घर-घर जल पहुंचाने के लक्ष्य में पिछड़ा PHE विभाग, अब 2025 के बजाय 2027 में पूरा होगा काम, जानिए मंत्री संपतिया उईके ने क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *