MP में मंदिर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा: 25 फीट ऊंचाई से गिरे 6 से ज्यादा मजदूर, 2 की मौत
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण के दौरान दीवार गिर गई, जिसके बाद करीब 6 से ज्यादा मजदूर 25 फीट ऊंचाई से गिर गए। इस दौरान मलबे में दबने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं अन्य 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना तिलवारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, दयोदय गौशाला में मंदिर का निर्माण किया जा रहा था। काम लगभग पूरा हो गया था। तभी अचानक बांस की बल्लियां टूटने से दीवार सहित 25 फीट ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला। इस हादसे में 29 वर्षित मोहन सिंह जाटव और 27 वर्षीय सूरज सिंह ने दम तोड़ दिया। अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी राजस्थान के करोली जिले के रहने वाले हैं।
बता दें कि दयोदय गौशाला के अंदर भव्य दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। जैन समाज ने राजस्थान के ठेकेदार भरत लाल को इसका ठेका दिया है। हादसे के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m