हिंदू एकता पदयात्रा का आठवां दिनः यूपी के विधायक राजा भैया भी हुए शामिल, बोले- सब कुछ बदलना मुश्किल लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत
धर्मेंद्र शास्त्री, निवाड़ी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा का आज आंठवा दिन है। साढ़े 15 किलोमीटर की यात्रा आज रात ओरछा तिगेला पहुंचेगी। शुक्रवार सुबह यात्रा ओरछा के लिए रवाना होगी। करीब 8 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर रामराजा सरकार ओरछा में विधि-विधान से समाप्त होगी। यात्रा में राजा भैया भी शामिल हुए।
बरूआसागर से पदयात्रा के दौरान उत्तरप्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह भी यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यात्रा बहुत ही सकारात्मक और प्रशंसनीय पहल है। कुछ नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे हैं, जिससे राष्ट्र कमजोर हो रहा है। जातिवाद न देशहित और न ही हिंदूहित में है, उसका निर्मूलन होना ही चाहिए। यात्रा धर्म हित और राष्ट्रहित में है। यात्रा उत्साहजनक हैं। राजा भैया ने कहा कि एक यात्रा से सब कुछ बदलना मुश्किल है, लेकिन यह एक शुरुआत है। ऐसी और यात्राओं की आवश्यकता है ताकि समाज में स्थायी बदलाव लाया जा सके। यह यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने का एक बड़ा प्रयास है। जब हिंदू समाज संगठित होगा, तो न केवल धर्म, बल्कि राष्ट्र भी मजबूत होगा। इस तरह की यात्राओं का सिलसिला जारी रहना चाहिए ताकि हिंदू समाज और राष्ट्र दोनों को नई दिशा मिल सके।
CBI अफसर बन इंजीनियर को फंसाने की धमकी मामलाः UP से एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m