फिल्मी स्टाइल में पकड़ाया शातिर बदमाश: पुलिस को देखते ही चढ़ने लगा पहाड़, पीछे-पीछे पहुंचे पुलिसकर्मी, तभी…
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस को शातिर लुटेरे को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां आरोपी को फिल्मी स्टाइल में पहाड़ पर चढ़कर पकड़ा गया। बदमाश पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है।
घेराबंदी के लिए पहुंची पुलिस तो पहाड़ पर चढ़ गया
बदमाश की घेराबंदी के लिए जब पुलिस पहुंची तो वह गांव के पहाड़ पर चढ़ गया। लेकिन उसे पकड़ने का जज्बा इतना था कि पीछे-पीछे पुलिसकर्मी भी चढ़ने लगे। इसी दौरान बदमाश का पैर फिसला और वह लुढ़कते हुए नीचे आ गया। इस दौरान उसे दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक जिंदा कारतूस और कट्टा बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
युवक से मारपीट की थी
दरअसल, बदमाश ने बीते रोज एक युवक से मारपीट की थी। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाश में पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। जब पुलिस उसे तलाश रही थी, तभी वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो संदेही युवक पहाड़ पर चढ़ गया और पुलिस भी उसका पीछा करते हुए पहाड़ पर चढ़ी तो युवक का संतुलन बिगड़ गया। पुलिस को पीछा आते देख युवक ने जल्दबाजी में भागने का प्रयास किया और फिसलकर नीचे आ गिरा और उसे आधे रास्ते में पकड़ लिया गया।
बदमाश से पूछताछ जारी
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह बिलारा निवासी प्रमोद जाट है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m