MP NEWS – खंडवा में विवाहिता की शिकायत पर इंस्पेक्टर अमित कोरी लाइन अटैच
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक विवाहित महिला की शिकायत पर पुलिस इंस्पेक्टर अमित कोरी को लाइन अटैच कर दिया गया है। एसपी खंडवा ने एडिशनल एसपी को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। श्री अमित कोरी, खंडवा जिले के हरसूद पुलिस थाने में, थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे।
विवाहिता अपने पति की शिकायत करने गई थी
पीड़िता का आरोप है कि टीआई उसके मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर उनके साथ रहने का दबाव बनाकर परेशान करने लगे। विरोध करने पर धमकाया गया। टीआई की करतूतों से परेशान होकर महिला ने बुधवार देर शाम स्वजनों के साथ खंडवा पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय को शिकायत की। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीआई अमित करी को हरसूद थाना प्रभारी के पद से हटकर लाइन अटैच करने के निर्देश दिए एवं एएसपी को विभागीय जांच सौंपी है। पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी की शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर दोनों थाने गए थे। तब टीआई ने मेरी बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया था, उस पर मैसेज कर ब्लैकमेल करने लगे। टीआई ने उसे पति को छोड़ उनके साथ रहने के लिए प्रलोभन भी दिए।
शिकायत के साथ वॉइस रिकॉर्डिंग और चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी
घटना करीब पांच से छह माह पुरानी बताई जा रही है। बाद में पति-पत्नी के बीच समझौता हो जाने पर साथ रहने लगे। इसके बाद भी टीआई लगातार परेशान कर धमकाने लगे। मोबाइल पर अकाउंट ब्लॉक करने पर एक बार घर आकर भी छेड़छाड़ की कोशिश की। मंगलवार शाम करीब सात बजे एसपी से मिलने पहुंची पीड़िता ने आवेदन के साथ ही मोबाइल में दर्ज चैटिंग और वाइस रिकॉर्डिंग से भी पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया गया। मामला महिला प्रताड़ना का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच कर मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश रघुवंशी को सौंपी गई है।
जांच के आदेश दिए गए हैं
थाना प्रभारी हरसूद के विरुद्ध महिला द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल टीआई को लाइन अटैच किया है। दोनों पक्षों के बयान और साक्ष्य की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप जाएगी। – राजेश सिंह रघुवंशी, एएसपी खंडवा।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।