MPESB PBBSc MSc Nursing RESULT यहां से डाउनलोड करें, ESB MP GOV IN की डायरेक्ट लिंक
Madhya Pradesh employee selection board Bhopal द्वारा पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग (PBBSc Nursing) एवं मास्टर ऑफ़ साइंस नर्सिंग (M.Sc. Nursing) सिलेक्शन टेस्ट – 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अधिकृत वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है।
MPESB PBBSc MSc Nursing RESULT 2024 DIRECT LINK DOWNLOAD
आवश्यक सूचना
इंटरफेस में जो जानकारी मांगी गई है उसमें एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के अलावा, First 2 Letters of Mother Name + Last 4 digit of Your Aadhar No. भी दर्ज करना होगा। आवेदक द्वारा माता का नाम एवं आधार न. जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में भरा गया है, वही दर्ज करना है। उदाहरण के लिए:-
1) माता का नाम SANGEETA + आवेदक का आधार नंबर ******1234 है तो उसे SA1234 दर्ज करना चाहिए।
2) यदि एप्लीकेशन फॉर्म में माता का नाम एक अक्षर और उसके बाद सरनेम भरा है तो – S SHARMA + ******1234 = S 1234 दर्ज करना चाहिए।
3) यदि माता के नाम में एक अक्षर के बाद बिंदु लगाया गया है तब – S. SHARMA + ******1234 = S.1234 दर्ज करना चाहिए।
4) यदि माता के नाम के आगे अंग्रेजी में श्रीमती लिखना था तब – SMT SANGEETA + ******1234 = SM1234 दर्ज करना चाहिए।
5) यदि एप्लीकेशन फॉर्म में माता के नाम के आगे अंग्रेजी में मैसेज लिख दिया था तो MRS. SANGEETA + ******1234 = MR1234 दर्ज करना चाहिए।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं,SYLLABUS,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।