अजरबैजान में जलवायु परिवर्तन पर 29वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, भारत के 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में MP के भरत भी शामिल
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जलवायु परिवर्तन पर 29वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन- COP29 का मेजबानी अजरबैजान कर रहा है. राजधानी बाकू में हो रहे इस सम्मेलन में दुनिया भर के नेता और पर्यावरणविदों शामिल हुए. सम्मेलन में भारत जलवायु वित्त, जवाबदेही और कमजोर समुदायों को संरक्षण के मुद्दे पर फोकस रहा. वहीं भारत के 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय पर्यावरण और वन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने किया.
प्रतिनिधिमंडल में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के बेटे भरत चतुर्वेदी भी शामिल हुए. जो कि भिंड के रहने वाले हैं. उन्होंने भारत की ओर से जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार प्रस्तुत किए. भरत सिंह चतुर्वेदी ने बताया कि भारत की प्रमुख प्राथमिकताओं में कमजोर समुदायों के लिए सहायता, समता मूलक ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु संबंधी वित्तीय समर्थन शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- कुलपति की टेबल पर नोटों का ढेर देख चौक पड़े लोग, RDVV में कुलपति की नियुक्ति को लेकर NSUI का अनोखा प्रदर्शन
इस सम्मेलन में लगभग 200 देशों के प्रतिनिधियों, व्यापारिक नेताओं, जलवायु वैज्ञानिकों, पत्रकारों और विभिन्न अन्य विशेषज्ञों और हितधारकों के शिखर सम्मेलन में भाग लिया. COP29 का प्राथमिक लक्ष्य ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए एक साझा योजना विकसित करने के लिए देशों को एक साथ लाना है. यह विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने में मदद करने के लिए जलवायु वित्त को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m