कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में कई प्रस्ताव पास: नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्ड कांग्रेस कमेटी का होगा गठन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल मेंगुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में बूथ, मंडल, सेक्टर और ब्लॉक से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए गहन मंथन हुआ।
READ MORE: कांग्रेस बैठक के अंदर की खबर: दिग्गज नेताओं के नहीं आने पर जीतू पटवारी हुए भावुक, पूर्व मंत्री ने कहा- ये आर्टिफिशियल आंसू नहीं, मायूस और आंसू छलकाने से…
कांग्रेस कार्यकारिणी की इस बैठक में प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्ड कांग्रेस कमेटी का गठन किए जाने, वार्ड कांग्रेस कमेटी के गठन के बाद मोहल्ला कांग्रेस कमेटी, जिसमें प्रत्येक बूथ में 30 से 40 घरों को शामिल किए जाने पर चर्चा हुई। मोहल्ला कांग्रेस कमेटी के सदस्य बूथ कमेटी के सदस्य होंगे। वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा। ग्राम पंचायत के सदस्य भी बूथ कमेटी के सदस्य होंगे।
ब्लॉक, जिला कांग्रेस में खाली पदों पर होगी नियुक्तियां
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों के कार्यकाल की अवधि और पीसीसी और एआईसीसी डेलीगेट्स के खाली पदों को भरने पर भी चर्चा हुई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों का अधिवेशन 20 फरवरी से 20 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के पदाधिकारियों का अलग-अलग स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ उनके दायित्वों का निर्धारण एवं कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा हुई।16 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में विधानसभा घेराव की बैठक में चर्चा की गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m