Harda Fire Cracker Factory Blast: पीड़ितों की न्याय यात्रा को कलेक्टर-SP ने रोका, नुकसान की भरपाई के लिए CM से मिलने जा रहे थे सभी
मुकेश मेहता, बुधनी। हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में आस-पास के कई रहवासियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। जिसमें कई लोगों की जान चली गई, तो वहीं नजदीक रहने वाले लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जिसको लेकर मौजूद नगरवासियों द्वारा लगातार प्रशासन से मुआवजे की मांग के साथ आवास की मांग की जा रही है। लेकिन प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही देने के चलते विगत दिनों पूर्व रहवासियों द्वारा हरदा से भोपाल के लिए न्याय यात्रा प्रारंभ की।
यह यात्रा हरदा से नेमावर और नेमावर से सीहोर जिले के ग्राम गोपालपुर पहुंची। जैसे ही हरदा प्रशासन को पदयात्रा के सीहोर जिले के गोपालपुर पहुंचने की खबर मिली, अनन-खनन में हरदा जिला कलेक्टर एसपी के साथ थाना प्रभारी यात्रा को रोकने व समझाइश देने के लिए गोपालपुर पहुंचे, वही कलेक्टर द्वारा मौजूद करीब सैकड़ों लोगों को समझाने का प्रयास किया गया है।
हरदा के मगरदा रोड स्थित बैरागढ़ में पटाखा फैक्टरी में 6 फरवरी 2024 मंगलवार सुबह आग लगी और उसके बाद भयानक विस्फोट होने लगे। ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास की इमारतों को भी नुकसान हुआ। इस ब्लास्ट में कई लोग घायल हुए थे। घटना में कई लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।
उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा भी सरकार करेंगी। लेकिन आप इतना समय बीत जाने के बाद भी जब प्रशासन से सहायता व राहत राशि नहीं मिलने से नाराज लोगों ने भोपाल जाकर अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री को बताने को लेकर न्याय यात्रा प्रारंभ की, जैसे ही हरदा प्रशासन को पदयात्रा गोपालपुर पहुंचने की भनक लगी। हरदा जिला कलेक्टर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी सीहोर जिले के गोपालपुर पहुंचे जहां पद यात्रियों को समझने का प्रयास किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H