खाद किल्लत से मिलेगी राहत: सिंधिया के प्रयासों से किसानों को मिली 3600 मीट्रिक टन DAP खाद की सौगात, खुशी का माहौल
एसआर रघुवंशी, गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष प्रयासों से गुना जिले के किसानों को अब डीएपी खाद की उपलब्धता में राहत मिलने जा रही है। सिंधिया द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के बाद जिले में 3600 मीट्रिक टन डीएपी खाद की बड़ी खेप पहुंची है, जिसमें से पहले चरण में 2600 मीट्रिक टन खाद गुना रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी है। अगले 24 घंटों में एक और 1000 मीट्रिक टन खाद की खेप जिले में आएगी।
विधायक के लिए समर्थक की गजब दीवानगी, बर्थडे गिफ्ट देने अपने खून से बना दी तस्वीर, देखें Video
डीएपी खाद का वितरण और वितरण केंद्र
गुना जिले में किसानों के बीच डीएपी खाद का वितरण 7 डबल लॉक वितरण केंद्रों और 40 समितियों के माध्यम से किया जाएगा। यह खाद किसानों को उनके नजदीकी केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उन्हें खाद की किल्लत का सामना न करना पड़े। इन 7 डबल लॉक केंद्रों पर कुल 12,160 कट्टों का आवंटन किया गया है। इनमें प्रमुख केंद्रों पर खाद का वितरण इस प्रकार होगा।
- नानाखेड़ी डबल लॉक: 3160 कट्टे
- बागेरी: 3000 कट्टे
- आरोन: 2000 कट्टे
- राघौगढ़, मधुसूदनगढ़, बीनागंज और कुंभराज: प्रत्येक केंद्र पर 1000 कट्टे
इसके अलावा, जिले की 40 समितियों को भी 500-500 डीएपी के कट्टे आवंटित किए गए हैं। इनमें से म्याना क्षेत्र की म्याना, भदौरा, मगराना समितियों को 25-25 मीट्रिक टन यानी 500-500 कट्टे मिले हैं। गुना, आरोन, मधुसूदनगढ़, चांचौड़ा, और अन्य क्षेत्रों के किसान भी इस वितरण से लाभान्वित होंगे।
किसानों के बीच उत्साह का माहौल
जिले के किसान इस खाद की उपलब्धता से खासे खुश हैं, क्योंकि पिछले कुछ समय से डीएपी खाद की भारी किल्लत ने उन्हें खेती में कठिनाई का सामना करना पड़ा था। अब सिंधिया की मदद से किसानों को समय पर खाद मिलने से उनकी खेती में सुधार की उम्मीद है। महेंद्र सिंह किरार ने कहा कि इस खाद वितरण से किसानों की समस्याओं में राहत मिलेगी और वे बेहतर तरीके से अपनी फसल की देखभाल कर सकेंगे।
महेंद्र सिंह किरार ने किया आभार प्रकट
जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता महेंद्र सिंह किरार ने इस खाद वितरण के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह और उप संचालक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया ने महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त रहते हुए भी गुना जिले के किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दी और उन्हें खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की।
किरार ने यह भी बताया कि अगले कुछ दिनों में एक और 1000 मीट्रिक टन डीएपी खाद की खेप गुना जिले में पहुंचेगी, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस खाद का वितरण पहले से निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा, जिससे किसानों को आसान पहुंच मिलेगी।
कृषि विकास के लिए निरंतर प्रयास
सिंधिया की यह पहल किसानों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है। इस खाद वितरण से न सिर्फ किसानों के बीच उत्साह का संचार हुआ है, बल्कि उनकी खेती के उत्पादन में भी सुधार होने की उम्मीद है। यह खाद वितरण क्षेत्र के विकास के प्रति केंद्रीय मंत्री के समर्पण और किसानों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।
कुल मिलाकर, गुना जिले के किसानों के लिए यह खाद की खेप एक बड़ी सौगात साबित होगी, जिससे उनकी कृषि गतिविधियों में सुधार और विकास हो सकेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H