पन्ना में किसान की बदली किस्मत: खेत में सब्जी की जगह निकले चमचमाते हीरे, खुशी का नहीं रहा ठिकाना
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। देश दुनिया में पन्ना को बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। कहते है कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं ऐसे किसानों की जिनकी जमीन सब्जी,आलू टमाटर की जगह बेशकीमती हीरे उगल रही है। अभी तक किसान और उसके साथियों को एक दर्जन से भी अधिक हीरे मिल चुके है। बतादें कि आज फिर इन किसानों को एक चमचमाता हुआ 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। जिसे किसान व उसके साथियों के द्वारा हीरा कार्यालय में जमा किया गया है इस हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब आंकी जा रही है जिसे 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।
READ MORE: 6 साल की मासूम से रेप और हत्या का मामला: ट्रायल कोर्ट ने 13 दिन में ही सुना दी थी आरोपी को फांसी की सजा, अब सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया फैसला
बतादें की किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि वह और उसके साथी पेशे से किसान है और लॉकडॉउन के समय उन्होंने अपने निजी खेत का हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई। जब से अभी तक उन्हें अलग-अलग साथियों के नाम से एक दर्जन से अधिक हीरे मिल चुके है। वहीं आज उन्हें 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। यह उनका इस साल का दूसरा बड़ा हीरा है। इसके पूर्व भी उन्हें इसी खेत से 16 कैरेट का हीरा मिला था। जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था। उन्होंने बताया कि हीरा मिलने से काफी खुशी है जो शब्दो में बयान नही की जा सकती है। हीरा नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चो की पढ़ाई लिखाई एवं उनके भविष्य उज्ज्वल करने में खर्च करेंगे। वही हीरा पारखी ने बताया कि हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m