MP By-Election 2024: PCC चीफ ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, श्योपुर कलेक्टर को हटाने की मांग
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है। पीसीसी चीफ ने कलेक्टर किशोर कन्याल का श्योपुर से स्थानांतरण करने की मांग की है। इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता श्योपुर कलेक्टर को हटाने की मांग कर चुके हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने शिकायत पत्र में लिखा, भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत, वन मंत्री, मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपने अधीनस्थ उप सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग को चुनाव की घोषणा से मात्र चार दिन पूर्व पदस्थ कराने की शिकायत भी चुनाव आयुक्त से करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
चुनाव प्रचार का कार्य चल रहा है। उपरोक्त परिस्थितियों में आश्चर्यजनक स्थिति यह है कि विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी जो वर्तमान में विधायक भी नहीं है और भाजपा ने उन्हें मध्यप्रदेश शासन में मंत्री पद से नवाजा है। जबकि पूर्व से ही यह घोषित है कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत, वन मंत्री होंगे और उसी अनुरूप वह विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है।
नियमों की उड़ाई गई धज्जिया- PCC चीफ
पटवारी ने लिखा कि लोकतांत्रिक परम्पराओं को दरकिनार कर नियमों की धज्जिया उड़ाई गई है, क्यों कि उपचुनावों की घोषणा 15 अक्टूबर, 2024 को हुई है और उसके चार दिन पूर्व यानि 10 अक्टूबर, 2024 को वन मंत्री, भाजपा प्रत्याशी के विभाग में उनके अधीनस्थ कार्यरत उप सचिव वन एवं पर्यावरण किशोर कन्याल को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्योपुर जिसके अन्तर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव हो रहा है वहां पदस्थ कराया गया है।
ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले श्योपुर कलेक्टर को हटाने की मांग, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, लगाए गंभीर आरोप
श्योपुर कलेक्टर पर लगाए ये आरोप
भाजपा प्रत्याशी ने कलेक्टर श्योपुर के पद पर अपने अधीनस्थ आईएएस अधिकारी को नियुक्त कराया है, जिससे कि भाजपा प्रत्याशी के अनुरूप चुनावी माहौल तैयार किया जा सके जो कि सैद्धांतिक रूप से व्यवहारिक रूप से एवं नियमों के अनुरूप सही नहीं है। कलेक्टर, भाजपा प्रत्याशी की मंशा अनुरूप बीएलओ एवं अन्य अधिकारी भाजपा प्रत्याशी के स्वजातीय बंधु एवं भाई, भतीजों को तैनात कर चुनाव को प्रभावित कराया जा रहा है और वे स्वयं भाजपा के पक्ष में खुलकर कार्य करते हुए प्रतीत हो रहे है। विजयपुर में विधानसभा का उप चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए यह आवश्यक है कि किशोर कन्याल, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्योपुर को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m