ITF MT 700 World Tennis: CM डॉ. मोहन ने टेनिस खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, देश के सभी टॉप रैंकिंग खिलाड़ी ले रहे भाग
इंदौर। ITF MT 700 World Tennis: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित आईटीएफ एमटी 700 वर्ल्ड टेनिस पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विजेता टेनिस खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और शुभकामनाएं दी।
इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन से अधिकृत है प्रतियोगिता
देश की सबसे बड़ी मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ एमटी 700 वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर का आयोजन मध्यप्रदेश टेनिस संघ की ओर से इन्दौर टेनिस क्लब में 4 से 10 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन द्वारा अधिकृत है।
देश के सभी टॉप रैंकिंग खिलाड़ी ले रहे भाग
प्रतियोगिता में देश के सभी टॉप रैंकिंग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 202 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। जिसमें 180 पुरुष व 22 महिलाएं भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। इस प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग में 30 वर्ष आयु वर्ग से लेकर 75 वर्ष आयु वर्ग तक के टेनिस खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मास्टर्स खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता
टेनिस प्रतियोगिता में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, असम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड़ व मध्यप्रदेश के खिलाड़ी खेल रहे हैं। यह प्रतियोगिता मास्टर्स खिलाड़ियों के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।
जीतने पर आईटीएफ के अंक जुड़ेंगे
इस प्रतियोगिता में खेलने और जीतने पर खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) के अंक अर्जित होते है, जो उनकी रैंकिंग सुनिश्चित करते हैं। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा अंक मिलने के बाद भारतीय मास्टर्स टेनिस टीम में उनका चयन होता हैं, जो विश्व ग्रुप रैंकिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m