MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज झारखंड के चुनावी दौरे पर, PCC चीफ और विधानसभा अध्यक्ष विजयपुर में भरेंगे हुंकार, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम शुरू, भोपाल में दिल्ली जैसा प्रदूषण


शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। जहां वे तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10.55 बजे दुमका जिले के पोरयाहत विधानसभा स्थित सरैयाहाट के चंपागढ़ मैदान, दोपहर 12 बजे देवघर जिले के सारथ विधानसभा के फूलचुआ मैदान और दोपहर 1.05 बजे देवघर विधानसभा के मोहनपुर के हटिया मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में भी प्रचार प्रसार करेंगे।

सीएम डॉ मोहन दोपहर 3.50 बजे देवघर से ग्वालियर आएंगे। शाम 4.25 बजे ग्वालियर से विजयपुर के लिए रवाना होंगे। जहां वे विजयपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। रात 8.30 बजे विजयपुर से मुरैना जाएंगे। वे सबलगढ़ में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सबलगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP Rojgar Mela 2024: रोजगार का सुनहरा अवसर, कौशल विकास विभाग आयोजित करेगा नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला

कांग्रेस विजयपुर में झोंक रही ताकत

एमपी उपचुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज श्योपुर जिले के दौरे पर है। पटवारी के तीन दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है। पीसीसी चीफ आज जनसभा और जनसंपर्क करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष विजयपुर में भरेंगे हुंकार

भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग वर्गों को साधने में जुटी हुई है। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज विजयपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। वे दोपहर 12 बजे क्षत्रिय समाज की बैठक को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे सामाजिक समरसता सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का CM डॉ. मोहन ने किया स्वागत, मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की राजा भोज की प्रतिमा

मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम शुरू

राजधानी में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम शुरू हो गया है। जिन मतदाताओं का नाम लिस्ट में नहीं या पता बदल गया है, वे आज विशेष कैंप से सुधरवा सकते हैं। 10, 16 और 17 नवंबर को कैंप लगेगा। 1950 में कॉल कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं।

भोपाल में दिल्ली जैसा प्रदूषण

भोपाल के कई स्थान पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार हो गया है। पराली जलाने के चलते राजधानी की हवा प्रदूषित हुई है। वहीं गिरता तापमान भी बढ़ते प्रदूषण का एक कारण है। भोपाल में चार स्थानों पर पराली जलाने की घटना दर्ज हुई। मध्य प्रदेश में 8 नवंबर को 21 जिलों में 474 पराली जलाने की घटनाएं सामने आई। सबसे ज्यादा श्योपुर में 169 मामले दर्ज हुए है। अस्थमा-फेफड़ों के कैंसर जैसी बीमारी का खतरा बढ़ा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *