‘मेरी छवि को धूमिल करने के लिए…’, पूर्व BJP विधायक ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, ये है पूरा मामला
मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक सरकारी कर्मचारी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक राकेश गिरी पर गंभीर आरोप लगाए थे. पीड़ित शासकीय कर्मचारी मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस को अपनी शिकायत के बताया कि उसके द्वारा श्रीनगर गांव में एक जमीन खरीदी गई थी. इस पर वह कब्जा नहीं ले पा रहा है, जिसमें पूर्व विधायक राकेश गिरी द्वारा उसका विरोध किया जा रहा है. पूर्व विधायक एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्हें जिस महिला की जमीन पर कब्जा करने की बात चल रही थी उसके परिजनों के साथ ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में बताया गया है कि महिला की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है, जबकि मनोज श्रीवास्तव फर्जी तरीके से शासकीय पट्टे की जमीन खरीदी और अब महिला की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इसकी जानकारी उनके पास पहुंचे, तब वह मामले की जानकारी लेने देहात थाना पहुंचे. जहां पर मनोज श्रीवास्तव थाना प्रभारी के पास बैठे हुए थे और चर्चाएं कर रहे थे. वहीं महिलाओं को अंदर बैठाकर रखा था. जहां उनके साथ मारपीट भी की गई. ऐसा महिला ने आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- पूर्व BJP विधायक पर लगे गंभीर आरोप: शासकीय कर्मचारी ने SP से लगाई न्याय की गुहार, जानें क्या है पूरा मामला
साथ ही बताया गया कि एक शासकीय कर्मचारी द्वारा लोगों से आभद्रता की जाती है, जिसका ऑडियो भी दिया गया है. साथ ही कहा गया कि शासकीय कर्मचारी महिला की जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है. इसके साथ उनके द्वारा एक ठेकेदार पर भी आरोप लगाए गए हैं कि उसके कहने पर यह हो रहा है. पूर्व विधायक का कहना है कि मेरी छवि को धूमिल करने के लिए षड़यंत्र किए जा रहे हैं. जबकि वो महिला की मदद कर रहे थे और शासकीय कर्मचारी उन पर मिथ्या आरोप लगाया जा रहा हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘खाकी’ की नाक के नीचे चल रहा 2 नंबरी का काम? जुए का बड़े फड़ का वीडियो आया सामने, हार-जीत का दांव लगाते दिखे जुआरी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m