हाथियों के हमले में जान गंवाने वाले परिवारों को मिलेगा 8 लाख रुपए, CM डॉ. मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के बाद सरकार इस पर सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं रहवासी क्षेत्र में पहुंचकर आतंक मचा रहे जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला है। उनके हमले में एक शख्स घायल भी हो गया। जिसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिवार के लिए सहायता राशि की घोषणा की है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने दोनों मृतक के परिवार को 8-8 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बांधवगढ़ में हाथियों की मृत्यु के घटनास्थल से 27 किलोमीटर दूर यह हमला हुआ था। जिसमें दो ग्रामीणों की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों रहस्यमय तरीके से 10 हाथियों की मौत हो गई थी। पहले आशंका जताई गई कि उन्हें जहर देकर मारा गया है। लेकिन जांच के दौरान कहा गया कि कोदो खाने से उनकी मौत हुई है।
हालांकि, अब तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में गजराज की मौत के बाद प्रशासन भी सवाल के घेरे में है। खुद मुख्यमंत्री इस मामले की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m