MP NEWS – सिंधिया का पुल टूटा, 7 मजदूर घायल, गंभीर, अस्पताल में भर्ती
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्वजों द्वारा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बनवाया गया नैरोगेज पुल अचानक टूट गया। इस पुल के नीचे काम कर रहे मजदूर में से 7 मजदूर घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से केंद्रीय मंत्री बने हैं, तब से लगभग हर रोज यह गिनाते रहते हैं कि उनके पूर्वजों ने कहां कितने निर्माण कार्य करवाए थे और उन सब के संरक्षण के लिए सरकारी खजाने से भरपूर खर्चा भी करते हैं, परंतु कुंवारी नदी पर बने इस पुल को शायद भूल गए थे।
मुरैना में सिंधिया का पुल भरभराकर नीचे गिर गया
जानकारी के अनुसार, सिकरौदा में छोटी रेलवे लाइन का कुंवारी नदी पर पुल बना है लेकिन ब्रॉडगेज रेलवे ट्रेक डलने के बाद नेरोगेज रेलवे पुल अनुपयोगी हो गया था, इसकी वजह से रेलवे द्वारा इस पुल को डिस्मेंटल करवाया जा रहा था। इसी दौरान पुल भरभराकर नीचे गिर गया और पुल को डिस्मेंटल कर रहे सभी मजदूर भी इस हादसे की चपेट में आ गए।
गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि, कुछ दिन पहले ही रेलवे ने पुल से लोहे की एंगल व गर्डर आदि को मजदूरों से खुलवाना शुरू कर दिया लेकिन मंगल सुबह अचानक पुल ढह गया। जिससे पुल के एंगल खोल रहे मजदूर पुल से करीब 50 फीट नीचे गिर गए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल होने वाले मजदूरों की संख्या 7 है। इसके अलावा जिन मजदूरों को गंभीर रूप से चोटें आईं थी उनको मुरैना के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया है।
श्रीमंत महाराज साहब ग्वालियर उतरे लेकिन मुरैना नहीं आए
ग्वालियर चंबल संभाग में केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को, श्रीमंत महाराज साहब कहकर कर जाता है। श्री सिंधिया आज वायु मार्ग ग्वालियर के नवीन एयरपोर्ट पर उतरे। इस दौरान उन्होंने अपनी दादी मां को याद किया। ग्वालियर से मेहंदीपुर जा रहे तीर्थ यात्रियों का एक्सीडेंट हुआ। उनके स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की परंतु ना तो मुरैना आए और मुरैना के घायल मजदूरों के लिए ईश्वर से औपचारिक प्रार्थना भी नहीं की।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।